सुल्तानपुर जनपद में मुख्तार अंसारी के पुराने सहयोगी पर चला बाबा का बुलडोजर,फार्च्यूनर, स्कार्पियों ट्रैक्टर कई समान करोड़ो के जब्त,देखे पूरी कार्यवाही की रिपोर्ट।

0 2,571

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपराधी की साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है
DM के आदेश पर हुई यह कार्रवाई हुई है पुलिस का दावा हैं कि यह मुख्तार अंसारी का सहयोगी रहा है।

- Advertisement -


सुल्तानपुर जनपद में मुख्तार अंसारी के पुराने सहयोगी पर चला बाबा का बुलडोजर,फार्च्यूनर, स्कार्पियों ट्रैक्टर समेत कई समान जब्त।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने अपराधी सिराज की करोड़ों की संपत्ति कुर्क किया है। पुलिस ने करीब 3 करोड़ 64 लाख की जमीन औऱ 25 लाख 78 हजार के वाहन जब्त किए हैं। आज अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्त व उप जिलाधिकारी सीपी पाठक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई को सुनिश्चित कराया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने DM रवीश गुप्ता के निर्देश पर कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार कोतवाली नगर के लोलेपुर निवास सिराज अहमद पुत्र मंसूर अहमद साल 2006 से अपराध जगत में सक्रिय है। उसने गैंग बना रखा है जिसमें कादीपुर का कुख्यात बदमाश रिशू सिंह, अखंडनगर का सौरभ सिंह, राहुल धुरिया, रुकसार, इसरार, दिलशाद व विजय कुमार शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि सिराज पर 18 मुकदमे दर्ज हैं। यह मुख्तार अंसारी का पुराना सहयोगी रहा है।

बता दें कि सिराज के पिता सेना के रिटायर्ड कर्मी हैं। पुलिस ने आज उसकी 7 अलग-अलग प्रॉपर्टी, एक फार्च्यूनर गाड़ी, एक स्कार्पियो गाड़ी, एक ट्रैक्टर, दो बाइक व एक स्कूटी जब्त किया है। सिराज के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

प्रेस नोट
दिनांक- 19.08.2022
जनपद सुलतानपुर

श्री बृज भूषण अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की समीक्षा की जाती है। जिसके क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 492/2015 धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित जिले का टॉप-10/शातिर अपराधी सिराज अहमद पुत्र मंसूर अहमद निवासी लोलेपुर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर एक कुख्यात अपराधी व थाना स्थानीय का हिस्ट्रीशीटर है । इसका एक आपराधिक गैंग है । इस गैंग का गैंग लीडर फिरोज अहमद उर्फ जलीश पुत्र निसार अहमद निवासी वजूपुर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर है । इस गैंग के सदस्य 1. रिशू सिंह उर्फ देवान सिंह निवासी ग्राम बसखारी थाना कादीपुर जिला सुलतानपुर 2. सौरभ सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र सत्य प्रकाश सिंह निवासी उमरी थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर 3. राहुल धुरिया पुत्र राम लौट निवासी जलालपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर 4. रूकसार पुत्र जिया उल्ह निवासी वजूपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर 5. इसरार पुत्र इरफान निवासी वजूपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर 6. दिलशाद पुत्र मंसर निववासी वजूपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर 7. विजय कुमार पुत्र बसंत बहादुर निवासी भुलकी थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर सदस्य है । यह अपराधी लोक व्यवस्था को अस्त व्यस्त करते है । इस गैंग द्वारा अपने आर्थिक, भौतिक व बुनियादी लाभ के लिये भारतीय दण्ड विधान के अध्याय 16, 17 व 22 में वर्णित विभिन्न प्रकरण के अपराध करते है ।
अभियुक्त सिराज अहमद के विरूद्ध उ0प्र0 गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 के अन्तर्गत उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जो मा0न्यायालय में विचाराधीन है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्त आपराधिक कृत्यो में कई वर्षो से संलिप्त रहा है तथा लगातार आपराधिक कृत्यो में अपने गैंग के सदस्यो के साथ सक्रिय है। इसके विरूद्ध वर्ष 2006 अब तक यानी कि 2022 तक डेढ़ दर्जन के ऊपर कई गम्भीर अपराध जनपद सुलतानपुर में पंजीकृत है। जिसमें 02 गैंगेस्टर के मुकदमें भी शामिल है। अभियुक्त सिराज अहमद ने अपने आपराधिक कृत्यो द्वारा गैंग के सदस्यो के सहयोग से बेसुमार सम्पत्ति अर्जित किया है । जिसका विवरण निम्नवत है-

विजिली विभाग का कारनामा,लाइन मैन कर्मी से मांगा जा रहा है पैसा,जे.ई पर लग रहा है आरोप,हुआ ऑडियो वायरल,देखे पूरे मामले की परत दर परत खोलती रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूटयूब चैनल करें सब्सक्राइब।


विजिली विभाग का कारनामा,लाइन मैन कर्मी से मांगा जा रहा है पैसा,हुआ ऑडियो वायरल,