सीडीओ अतुल वत्स की अध्यक्षता में डीएलआरसी की बैठक हुई सम्पन्न।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक हुई सम्पन्न।
सुलतानपुर 10 अगस्त/मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के बैंक शाखाओं में स्थित आधार नामांकन/ अद्यतन केन्द्रों की समीक्षा के दौरान भारतीय स्टेट बैंक शाखा-सुलतानपुर, इण्डियन बैंक शाखा-सुलतानपुर एवं कादीपुर, यूको बैंक शाखा-सुलतानपुर, पंजाब नेशनल बैंक शाखा पयागीपुर में आधार सेन्टर निष्क्रिय रहने को गंभीरता से लिया। उक्त बैंक के प्रतिनिधियों को आधार केन्द्र शीघ्र सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उपायुक्त स्वतः रोजगार ने बैंक से अनुरोध किया कि राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजनान्तर्गत प्रेषित पत्रावलियों में सकरात्मक दृष्टिकोण से सीसीएल की कार्यवाही पूर्ण करायी जाय एवं यदि किसी पत्रावली में कोई कमी हो, तो उन कमियों को दूर कर, सीसीएल की कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जाय। एनआरएलएम योजनान्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा एवं बड़ौदा यू0पी0 बैंक द्वारा किये गये सीसीएल पर प्रशंसा की तथा अन्य बैंकों से भी इसी प्रकार से सहयोग करने की अपेक्षा की।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (PMEGP-DIC, KVIB, KVIC) मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजनान्तर्गत प्रेषित पत्रावलियों में शीघ्र ही ऋण वितरण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड, ऋण जमानुपात, एस0डी0जी0 गोल, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, स्टैण्डअप इण्डिया योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एव ंबीएसवीएस के भवन निर्माण की प्रगति सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर सम्बन्धित को निर्देशित किया।
कृषि क्षेत्र ऋण में बैंक आफ इण्डिया तथा एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रथम त्रयमास में लक्ष्य के सापेक्ष 50 प्रशित से अधिक की पूर्ति करने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशंसा की गयी तथा अन्य बैंकों से भी इसी प्रकार ऋण वितरण की अपेक्षा की। साथ ही बैंकों को निर्देशित किया कि जो भी ऋण स्वीकृत किये जायें, उन सभी में ऋण वितरण शीघ्र किये जायें।
इस अवसर उपायुक्त स्वतः रोजगार, उपायुक्त उद्योग, एलडीओ भारतीय रिजर्व बैंक शिवानी कुमकुम, अग्रणी जिला प्रबंधक अनुराग संखवार, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक अभिषेक पाण्डेय, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक मिताली जैन सहित अन्य बैंकर्स उपस्थित रहें।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
गांव के पंचायत भवनों पर 20 सितम्बर तक सभी पात्र लाभार्थियों के बनाए जायेंगे आयुष्मान कार्ड।