संगठन ने किया ऐलान ,दो दिन में हत्यारों को अगर नही पकड़ पाई पुलिस तो आमरण अनशन शुरू।

0 273

- Advertisement -

खबर सुल्तानपुर जनपद से है जहां महापद्मनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन अमेठी द्वारा आज जिलाधिकारी से मिल कर गुरुवार को हुई फ्रेंचाइजी संचालक युवक राहुल शर्मा की हत्या के मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया कि मृतक के परिवार लाचार बेबस हैं और अपनी तरफ से न्याय के लिए आशा भरी नजरों से देख रहे हैं और चाह रहे हैं कि आप द्वारा इस प्रकरण को गंभीरता से लिया जाय।

- Advertisement -


अपहरणकर्ताओं, हत्यारों की गिरफ्तारी ना हुई तो डीएम के दरवाजे पर परिवार के संघ होगा आमरण अनशन।-संगठन

अगर 2 दिन के अंदर अपहरणकर्ताओं हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो संगठन पीड़ित परिवार के साथ आपके कार्यालय के सम्मुख आमरण अनशन पर बैठेगा अगर पीड़ित परिवार के साथ कुछ भी घटित हुआ तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी मृतक राहुल शर्मा के परिजनों से सहानुभूति रखते हुए हत्याकांड के शीघ्र खुलासा करते हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने तथा परिजनों को न्याय दिलाने हेतु पुलिस अधिकारियों को आदेश आदेश करने की कृपा करें।अपनी मांगों का संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

बताते चलें कि यह मामला बीते मंगलवार शाम से कामतागंज गायब हुए फ्रेंचाइजी संचालक राहुल शर्मा पुत्र जोखू राम शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम भरथीपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर का है जिनका शव गुरुवार को चांदा कोतवाली क्षेत्र के छतौना कला गांव के पास जंगल ने मिला था सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन वर्मा सहित अन्य पुलिस के आला अधिकारी पहुच कर जांच पड़ताल किये। उसी मामले को लेकर आज महापद्मनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन अमेठी के संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिल कर जल्द से जल्द अपहरणकर्ताओं हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो संगठन पीड़ित परिवार के साथ आपके कार्यालय के सम्मुख आमरण अनशन पर बैठ जाएगा।

कुर्क की कार्यवाही में आखिर मुनादी करा कर क्यों कूरेभार की पुलिस ने जोतवा दिया खेत,आखिर क्या थी वजह, देखे पूरी रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


कुर्क की कार्यवाही में आखिर क्यों कूरेभार की पुलिस ने जोतवा दिया खेत,पहले कराई गई मुनादी भी फिर कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट।