शिक्षको और बच्चों ने आज़ादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर घर तिरंगा की निकाली विशाल रैली।

0 67

- Advertisement -

शिक्षको और बच्चों ने आज़ादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत घर घर तिरंगा की विशाल रैली निकाली

स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय में श्रमदान किया गया

- Advertisement -

सुल्तानपुर 13 अगस्त 2022 शासन के मंशानुरूप घर- घर तिरंगा अभियान के तहत कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय एव उच्च प्राथमिक धारुपुर में प्रबंध समिति के तत्वाधान में अभिभावकों, शिक्षको एव स्कूल के बच्चों के संग एक विशाल तिरंगा रैली निकाली गई तत्पश्चात विद्यालय का स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए साफ- सफाई हेतु श्रमदान किया गया।आज़ादी के अमृत महोत्सव के 75वी वर्षगांठ पर घर-घर तिरंगा फहराने का अभियान और स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को स्कूल के बच्चों के साथ स्कूल से भव्य तिरंगा रैली देशभक्ति पर आधारित नारा लगाते हुए धारुपुर, पूरे प्रसन्न ,पूरे भवन का पुरवा होते हुये स्कूल पहुँच कर रैली समाप्त हुई। स्वास्थ्य एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रबंध समिति के सदस्य ,अभिभावक और शिक्षक विद्यालय के साफ -सफाई के लिए दो घण्टे का श्रमदान कर के स्कूल की सफाई किये।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक कुड़वार अध्यक्ष एव स्कूल के प्रधानाध्यापक निज़ाम खान का ने बताया कि मेरे विद्यालय का भवन एव प्रांगण बड़ा होने कारण साफ -सफाई करने में कठिनाई होती है ।स्कूल का मूल भवन और 5 अतिरिक्त कक्षा ,रसोई कक्ष तथा दो शौचालय व्यापक परिसर का क्षेत्रफल जिसकी साफ- सफाई का व्यवस्था करना कठिन है।बरसात के कारण स्कूल के पीछे झाल -झंखाड़ घास -पूस उग आते है जिनमे विषैले जीव- जंतुओं से बच्चों एव शिक्षको में भय बना रहता है ।स्कूल परिसर में बरसात के दिनों में पानी का जमाव होने के कारण संचारी रोग ,डायरिया, बुखार,इन्फ्लूएंजा जैसे अनेक बीमारियों के संक्रमण से भी नौनिहालो को खतरा बना रहता है।गम्भीर बीमारियों के चपेट से रोकथाम के लिए स्वच्छता नितांत आवश्यक है बच्चों के स्वास्थ्य की सावधानी और उन पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े इसलिए साफ- सफाई के लिए शिक्षको और अभिभावकों ने यह कदम उठाया है अभिभावकों और बच्चों को देश की आज़ादी के 75वे साल पर सरकार की मंशानुरूप घर -घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया।इस मौके ग्राम प्रधान सुदर्शन,यूपीएस इंचार्ज प्रधानाध्यापक मुहम्मद मुस्तफा,विवेक कुमार रावत,संजय मिश्रा ,मुहम्मद वसीम सरिता सिंह,श्रवण शुक्ल,मुहम्मद आरिफ,विवेक तिवारी,भीम सिंह,अंजू मिश्र,रेखा तिवारी ,अंकेशरी यादव, रंजीता यादव ,सुनीता विश्वकर्मा ,सुनीता तिवारी,सलमा, डॉ शमदर्शी,राम करन यादव, राम जी चौरसिया अशोक शर्मा,राम बख़्श आदि लोगो ने श्रमदान में अपना अमूल्य योगदान किया।

कांग्रेसियों ने निकाली आजादी की गौरव यात्रा।