रविवार को एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह हरी झंडी दिखा कर तिरंगा यात्रा को करेंगे रवाना

0 78

- Advertisement -

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार नगर में तिरंगा यात्रा आयोजन

यात्रा को एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह हरी झंडी दिखा कर रवाना करेगे

- Advertisement -

सुल्तानपुर 13 अगस्त 2022 को  स्वाधीनता दिवस के 75 वी वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह (11 से 17 अगस्त 2022 ) के रूप में उत्साह पूर्वक मना रहा है।शासन और विभाग द्वारा  कार्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला निर्गत की गई है। इसी श्रृंखला के क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई सुल्तानपुर द्वारा  दिनांक 14 अगस्त 2022 को सायं 4 बजे बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को लेकर एक तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रहा है ।यात्रा तिकोनिया पार्क से प्रारम्भ होगी।यात्रा प्रयागराज रोड से डाकखाना शाहगंज चौराहे से चौक घण्टाघर, जिला अस्पताल के सामने से होते हुए  जिला पंचायत परिसर में स्थित स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर यात्रा समाप्त किया जायेगा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में 

तिरंगा यात्रा को सुल्तानपुर -अमेठी के एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कृपया सभी सामाजिक और शिक्षक – कर्मचारी संगठनों से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में सम्मिलित होकर समाज को सकारात्मक संदेश देने का कष्ट करें। यह जानकारी प्राथमिक शिक्षक संघ जिला प्रवक्ता निज़ाम खान ने दी।

सभी तरफ दिख रहा राष्ट्रभक्ति का माहौल।