बेगमपुरा एक्सप्रेस से जा रहे यात्री की मौत,सुल्तानपुर जीआरपी ने शव को लिया कब्जे में।

0 152

- Advertisement -

बेगमपुरा एक्सप्रेस से जा रहे यात्री की मौत,सुल्तानपुर जीआरपी ने शव को लिया कब्जे में


अंबाला से चंपारन बिहार के लिए यात्रा कर रहे यात्री की लखनऊ से पहले हालत खराब होने की जानकारी जीआरपी व आरपीएफ को दूसरे यात्री ने फोन पर दिया।लेकिन लखनऊ में ट्रेन समय से ज्यादा खड़ी रही जिम्मेदारों ने फोटो ले खानापूर्ति जरूर की,लेकिन शव को उतारना उचित नहीं समझा।फिलहाल सुल्तानपुर जीआरपी शमीम अली ने सक्रियता दिखाते हुए अपनी टीम के साथ बोगी में पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।उनके परिजनों से बात भी की।फिलहाल यात्री की पहचान आधारकार्ड व एक अन्य यात्री के अनुसार राकेश शर्मा 35पुत्र भारत शर्मा ओपीअंचल हर सीडी, चंपारन बिहार के रूप में हुई।शव को देखने से स्पष्ट है कि शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं।ऐसे में बीमारी ही मौत का कारण हो सकती है। परिजनों के आने के बाद पीएम कराया जायेगा।रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्यवाही होगी।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पीढ़ी चौराहे पर किया वाहन चेकिंग।

नौ स्वर्ण पदक समेत कुल बारह पदक जीत जिले का नाम किया रौशन, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी हुए सामिल,देखे कहाँ का है मामला।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


नौ स्वर्ण पदक समेत कुल बारह पदक जीत जिले का नाम किया रौशन