फौजी की हत्या की घटना से उठा पर्दा,बेटा निकला हत्यारा,देखे पूरी रिपोर्ट।

0 407

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या-236
दिनांक- 31.08.2022
जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो/मादक पदार्थो/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही

- Advertisement -

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0स0 442/2022 धारा-302,201भा0द0वि0 में अभियुक्त सुनील कुमार सिंह s/o स्व0 शिव कुमार सिंह उम्र-32 वर्ष R/o कटकाखानपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। प्र0नि0 संदीप कुमार राय मय हमराह के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन , तलाश वांछित/वारंटी थाना क्षेत्र में मामूर थे दौराने विवेचना ज्ञात हुआ कि फौजी शिव कुमार सिंह की जो हत्या उनके बेटे सुनील सिंह द्वारा की गयी है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो सुनील भावुक होकर रोने लगा और सिसकते हुए बताया कि शिवकुमार सिंह मेरे पिता थे परन्तु वह अच्छे व्यक्ति नही थे ।मेरी पहली पत्नी से भी उन्होने गलत व्यवहार किया जिससे परिवार में कलह हुआ और वह मुझे छोड़ कर चली गई उससे पैदा हुए दोनो बच्चे मेरे पास है । बच्चो की देखभाल के लिये मैने दुबारा शादी की कुछ महीनो बाद मुझे लगा कि मेरी दुसरी पत्नी से भी मेरे पिता के गलत सम्बन्ध है इसी कारण घर मे मारपीट हुई और पत्नी मुझे छोड़कर चली गई। तब मुझे लगा कि अब बहुत ज्यादा हो गया और मै पत्नियो के चले जाने के कारण तनाव में रहने लगा। दिनांक 20.08.2022 को समय करीब 7 बज रहा था मै खेत से होते हुए ट्यूबेल पर आया वहा मेरे पिता जी मुह धो रहे थे उन्हे देखकर मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया,वहीं हौज के पास एक सरिया रखी थी जिसे उठाकर मैने अपने पिता के सिर पर कई प्रहार किये जिससे उनका सर फट गया और उनकी मृत्यु हो गई । कुछ दूर आकर मैने अपनी शर्ट निकाल कर माचिस से जला दी और सरिया को सड़क के किनारे झाडियो में छिपा दिया जिससे किसी को पता न चले और फिर मै अयोध्या वापस लौट गया।
नाम पता अभियुक्त

  1. अभियुक्त सुनील कुमार सिंह s/o स्व0 शिव कुमार सिंह उम्र-32 वर्ष R/o कटकाखानपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर

थाना चाँदा
थाना चाँदा पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित वारंटी अभियुक्त अशर्फी लाल साहू पुत्र स्वर्गीय भोलानाथ उम्र करीब 52 वर्ष निवासी कस्बा चांदा थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर को 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ उपनिरीक्षक चंद्रमणि यादव मय हमराह कांस्टेबल अनुराग पाल व कांस्टेबल बड़े बाबू के द्वारा समय 08.10 बजे गिरफ्तार किया गया के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 329/22धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत होकर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त अभिषेक मिश्रा पुत्र तीरथराज मिश्रा नि0 सौराई थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ उम्र करीब 25 वर्ष के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 412/22 धारा 420/468/354-ग/496/34 भा0द0वि0 पंजीकृत है । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

थाना कुड़वार
थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त मोहित यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम खरगिनपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 20 वर्ष को घटना स्थल – बी0पी0 इण्टर कालेज तिराहे से करीब 100 मी0 पहले ग्राम कस्बा कुड़वार थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के पास से समय 10.20 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 383/22 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्त – मोहित यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम खरगिनपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 20 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान –बी0पी0 इण्टर कालेज तिराहे से करीब 100 मी0 पहले ग्राम कस्बा कुड़वार थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर।
बरामदगी – एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

थाना मोतिगरपुर

  1. थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद दो नाली बन्दूक, 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 01 अदद स्कार्पियो सफेद रंग बिना नम्बर बरामद कर 01 नफर अभियुक्त आशीष पटेल पुत्र ओमप्रकाश वर्मा उम्र करीब 28 वर्ष नि0ग्राम रामपुर थाना मोतिगरपुर जनपद सुलताननपुर, सम्बन्धित मु0अ0सं0 256/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 41/411/414 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त को ‘‘सावरण कोल्ड स्टोरेज मोड़ मैन रोड़ पर कैथवारा” के पास से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय भेजा गया।
  2. थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी 01 अदद मोटरसाइकिल UP45R8450 बरामद कर 01 नफर अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र बृजलाल उम्र करीब 23 वर्ष निवासी बबुरीपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर, सम्बन्धित मु0अ0सं0 255/22 धारा 41/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त को ‘‘अंग्रजी शराब की दुकान से पहले सड़क के किनारे झाड़ी के पास ग्राम ढ़ेमा” के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर से 08, थाना मोतिगरपुर से 05, थाना कुडवार से 02, थाना कादीपुर से 01, कुल 16 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

जिन क्षेत्रों में बिजली की हानियां मिलेगी, चाहे वह विभागीय हो या उपभोक्ता, होगी सख्त से सख्त कार्यवाही-राकेश प्रसाद।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news चैनल करें सब्सक्राइब।


जिन क्षेत्रों में बिजली की हानियां मिली चाहे वह विभागीय हो या उपभोक्ता होगी सख्त कार्यवाही-राकेश प्रसाद।