पुलिस को छकाया खूब, आखिर में दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल,देखे सनसनीखेज खबर की पूरी रिपोर्ट।

0 799

- Advertisement -

28 जुलाई से चल रहे जनपद सुल्तानपुर के चर्चित हत्याकांड की पहेली को आखिर पुलिस ने सुलझा ही लिया सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हत्यारोपी को पुलिस ने पकड़ ही लिया ।अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने खुलासा करते हुए बताया कि फ्रेंचाइजी संचालक राहुल शर्मा के दोस्त ने ही अपने दोस्त की जान लेली। पहले शराब पिलाई फिर मौत के घाट उतार दिया।पुलिस ने बताया कि चन्द रुपये के लालच में मौत की साजिश रची गई थी।

- Advertisement -


तो दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल,आखिर पुलिस ने कर दिया खुलासा,देखे सनसनीखेज खबर।

बताते चलें कि बीते 28 जुलाई को हुई हत्या का खुलासा आज पुलिस ने कर दिया।बताते चले कि चांदा कोतवाली के छतौना कला में कोतवाली देहात के भरथीपुर गांव निवासी बैंक फ्रेंचाइजी संचालक राहुल शर्मा का शव बरामद हुआ था जबकि मृतक राहुल शर्मा की मोटरसाइकिल व मोबाइल बंधुआँकला थाना क्षेत्र स्तिथ असरोगा टोलप्लाज़ा करीब मिला था।वही इस मिस्ट्री भरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की लिए पुलिस ने हर पहलुओं पर जांच करना शुरू कर दिया पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने भी मौके का मुआयना किया था और जल्द ही मामले का खुलासा करने का निर्देश भी दिया था।वही कोतवाली देहात की हाल फिलहाल ही कमान संभाले निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ इस हत्याकांड के खुलासे में अहम भूमिका निभाई।बताया जाता है कि निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी क्राइम कंट्रोल व अपराधियो पर सख्त रवैया अपनाने के लिए जाने जाते है।निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी पूर्व में जिले के कूरेभार व धंमौर थाने की कमान संभालते हुए थाने के टॉप टेन अपराधियो सहित शातिर अपराधियो को जेल भेजने के साथ साथ कानून व्यवस्था कायम रखने काम किया था जिस भी थाने की कमान निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी संभालते है वहां के क्रियाशील अपराधियो के लिए साफ संदेश होता है अपराध का रास्ता छोड़ दे वरना जेल जाने को तैयार रहे।,पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे के लिए सर्विलांस की मदद लेते हुए हत्यारो तक पहुँच गए पुलिस की माने तो मृतक राहुल शर्मा से पिन्टू उर्फ तेज बहादुर तिवारी ने पहले दोस्ती की फिर अपने विश्वास को जमाया और घटना वाले दिन मृतक राहुल शर्मा को पिन्टू तिवारी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पार्टी करने के बहाने चांदा कोतवाली के छतौना कला ले गए जहाँ सभी ने शराब पी।लेकिन पिन्टू और उसके दोस्तो ने कम शराब पिया और जब राहुल शर्मा शराब के नशे में जादा हुआ तो उसकी गला दबा के हत्या कर दी पकड़े गए पिन्टू तिवारी पर जिले के अलग अलग थानों पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज भी है।बताते चलें कि मुखबिर द्वारा सूचना पर विश्वास करते हुए कोतवाली देहात प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने मय फोर्स घेराबन्दी कर की।अपने टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए बरसड़ा रेलवे क्रासिंग के पास से पिन्टू उर्फ तेजबहादुर तिवारी व नन्दलाल निषाद को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

वही घेराबंदी के दौरान पुलिस ने मुस्तैदी से दोनो को धर दबोचने में कामयाबी मिली।
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार दोनो हत्यारोपीयो से मृतक राहुल शर्मा से लुटे गए 9000 रुपये में से 3100 रुपया बरामद भी किया है।जबकि इन हत्यारो का तीसरा साथी संजय निषाद अभी फरार बताया जा रहा है।पुलिस जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कह रही हैं।आज की इस गिरफ्तारी में निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी,उप निरीक्षक यादवेन्द्र सोनकर,कांस्टेबल अक्षय शुक्ला,बंसत पासवान,वीरेन्द्र कुमार थाना कोतवाली देहात की अहम भूमिका रही।इस पुते मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी दी।

प्रधानाचार्य ने कहा कि मुझसे पूछ कर करे स्कूल में कोई कार्यक्रम,तो धर्मशाला का कहना कही और ले जाय अपना शिशु मंदिर ।,देखे जबरदस्त बहस पाठशाला और धर्मशाला पर।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


प्रधानाचार्य ने कहा कि मुझसे पूछ कर करे स्कूल में कार्यक्रम,तो धर्मशाला का कहना कही और ले जाय अपना शिशु मंदिर