जिला अस्पताल में कबाड़ी ने चुराया निष्प्रयोज्य समान, सीएमएस ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले

0 202

- Advertisement -

दीवाल फांदकर कबाड़ कक्ष में घुसा कबाड़ी, लोहा व पीतल के निष्प्रयोज्य समानों पर हाथ किया साफ

कबाड़ बीनने के बहाने जिला अस्पताल में कबाड़ी ने चुराया निष्प्रयोज्य समान, सीएमएस ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले

- Advertisement -

सुलतानपुर कबाड़ बीनने के बहाने जिला अस्पताल में कबाड़ी दीवाल कूदकर निष्प्रयोज्य कक्ष में घुसकर लोहे व पीतल के समानों को बोरे में भरकर निकल रहा था की मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ एससी कौशल की कबाड़ी पर नजर पड़ गई, सीएमएस द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों से कबाड़ी को रूकवाया गया, और उसके बोरे में रखे समानों की तलाशी ली गयी तो उसमें काफी संख्या में इस्तेमाल होने वाले निष्प्रयोज्य लोहे और पीतल के सामान मिले, सीएमएस डाॅ. एससी कौशल ने अस्पताल चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार को फोन पर सूचना दी, जिसपर चौकी इंचार्ज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो सिपाहियों को भेजकर कबाड़ी को पकडकर कोतवाली लाने को कहा,

सुल्तानपुर-रेड क्रॉस सोसाइटी ने डीएम रवीश गुप्ता के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा राष्ट्रीय ध्वज।

18वी सदी के कैमरे से कैसे बनती थी तस्वीर,देखे 170 साल पुराना कैमरा आज भी खीच रहा है तस्वीर

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


18वी सदी के कैमरे से कैसे बनती थी तस्वीर,देश विदेश से टूरिस्ट आते हैं बनवाते हैं तस्वीर