गौशाला का निरीक्षण कर रहे डीएम बोले, गोबर से बनाएं वर्मी कंपोस्ट जैविक खाद
गौशाला का निरीक्षण कर रहे डीएम बोले, गोबर से बनाएं वर्मी कंपोस्ट जैविक खाद
सुलतानपुर 25 अगस्त/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गुरूवार को अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल हलियापुर, विकास खण्ड बल्दीराय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 638 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 150 मादा व 488 नर पाये गये। पशुचिकित्सक जावेद आलम उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा दैनिक सत्यापन रजिस्टर को देखा गया।
पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि 217 गोवंशों को सहभागिता के तहत लोगों को दान किया जा चुका है, जिसमें 20 नर व 197 मादा हैं। जिलाधिकारी ने गोशाला में गोबर के ढेर लगे होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसके उचित निपटान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से खाद में परिवर्तित कर किसानों को बेंच दिया जाय। निरीक्षण के दौरान गोवंशों की उचित देखभाल के निर्देश दिये गये हैं। हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा योजना के तहत गौशाला की इण्टरलाकिंग करा लें।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि लम्पी डिजीज के दृष्टिगत गोवंश आश्रय स्थल में स्वच्छता, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा पशुओं में फैलने वाली लम्पी नामक संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु समस्त उपचार किये जायें। गोवंशों के खान-पान हेतु उचित प्रबन्ध किये जाय तथा दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं।
मझुई नदी के जीर्णोद्धार के लिए हजारों मजदूरों को मिलेगा 100 दिनों का रोजगार-अनवर शेख।