शिक्षकों पर नवागत बीएसए दीपिका चतुर्वेदी की बड़ी कार्यवाही,निरीक्षण में एक ब्लॉक से 33 शिक्षक स्कूल से नदारद।

0 950

- Advertisement -

जनपद की नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने दूबेपुर विकास खण्ड के कई स्कूलों का किया निरीक्षण, अनुपस्थित मिले शिक्षकों का वेतन को रोकने दिया निर्देश,शिक्षकों में मची खलबली।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी के निरीक्षण में स्कूलों से 33 शिक्षक मिले अनुपस्थिति।

- Advertisement -

विकास खंड दूबेपुर के अंतर्गत स्कूलों का है मामला।

सुल्तानपुर–महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के 15 जुलाई 2022 के अनुक्रम में सुल्तानपुर जनपद की बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आज जनपद के खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयक द्वारा विकास क्षेत्र डूबेपुर के कुल अट्ठारह प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक/ कंपोजिट विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान में शिक्षक/ शिक्षामित्र/ अनुदेशक बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए।इस पर कार्यवाही करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के समय विद्यालय से बिना किसी पूर्व सूचना अथवा ऑनलाइन अवकाश स्वीकृति के बिना अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए उपरोक्त शिक्षक, शिक्षामित्र ,अनुदेशको के का वेतन/मानदेय तत्काल प्रभाव से अवरुद्ध कर दिया साथ ही साथ महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ, जिलाधिकारी सुल्तानपुर, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर, शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश लखनऊ,सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अयोध्या मंडल अयोध्या, एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा सुल्तानपुर, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा सुल्तानपुर,खंड शिक्षा अधिकारी दुबेपुर, साथ ही साथ संबंधित शिक्षक ,शिक्षामित्र, अनुदेशक को नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने कार्यवाही की प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दी है। वही इतनी बड़ी कार्यवाही से जनपद के शिक्षकों में खलबली मच गई है।


सुल्तानपुर-जनपद की नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने कई शिक्षकों का वेतन को रोकने दिया निर्देश।

सीडीओ अतुल वत्स द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।