इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान की अध्यक्षता में मासिक बैठक संम्पन्न, सर्व समाज को अधिक से अधिक जोड़ने पर दिया बल।

0 115

- Advertisement -

सपा की बैठक में सर्व समाज को अधिक से अधिक जोड़ने पर बल

सुल्तानपुर।इसौली विधानसभा क्षेत्र के बल्दीराय ब्लाक के सफ़लेपुर गांव में इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। बैठक में स्नातक एमएलसी चुनाव,सदस्यता अभियान और पार्टी में सर्व समाज के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर बल दिया गया।इस दौरान विधायक ने श्रीराम यादव,मोहम्मद अकील,डॉक्टर सुरेश यादव,मोहम्मद वसीम को पार्टी की सदस्यता दिलाई।बैठक में स्वामीनाथ यादव,सज्जाद खान,मोहम्मद कासिम,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामशंकर यादव,बृजेश यादव,रामनाथ यादव,डीके यादव,रियाज अहमद,उद्धो प्रताप यादव,शिव बहादुर यादव,पूर्व प्रधान श्रीपाल पासी,उमाकांत यादव,लुकमान अली,अजय यादव,करिया यादव,प्रधान मुख्तार अली,राम गणेश,अफसार अहमद,सोनू कोरी,शब्बीर अहमद,गुलाम अब्बास,साधु राम,राधेश्याम,अख्तर रजा,डॉ जहीर, प्रधान प्रतिनिधि जुनैद अहमद,सज्जाद रहमान व हरिश्चंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

बीडीओ द्वारा डोंगल ना लगाने को लेकर प्रधानो का प्रदर्शन, ब्लाक कर्मियों पर डीएम सीडीओ के नाम पर वसूली करने का लगाया आरोप।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


प्रधानो का प्रदर्शन, ब्लाक कर्मियों पर डीएम सीडीओ के नाम पर वसूली करने का लगाया आरोप।