अमृत महोत्सव पर मां गोमती के तट पर होगा दीपोत्सव।
राष्ट्र मना रहा है अमृत महोत्सव, मां गोमती के तट पर होगा दीपोत्सव
पूरा राष्ट्र आजादी की ७५ वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है,हर घर तिरंगा अभियान जोर शोर से चल रहा है, एक-एक हिंदुस्तानी देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होते हुए अमृत महोत्सव कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान कर रहा है,गोमती मित्र मंडल परिवार भी रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट के संयोजन में श्री सीता कुंड धाम पर दीपोत्सव मनाते हुए अमृत महोत्सव कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान कर रहा है,रविवार सायंकाल पौधारोपण, मां गोमती का दुग्धाभिषेक,२०२२ दीपों का मां गोमती को दीपदान, भव्य महाआरती,महंत दिलीप दास जी के निवेदन पर धर्माचार्यों की उपस्थिति,विशिष्ट अतिथियों का समागम और इन्हीं कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए गोमती मित्रों ने साप्ताहिक श्रमदान के दिन पूरे तट परिसर में प्रातः ०६:०० बजे से स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ सफाई की,लोगों को जागरूक किया,प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने सभी जनपद वासियों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह भी किया,स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौंधन,राजेन्द्र शर्मा,मुन्ना सोनी,संत कुमार प्रधान,राजेश पाठक,राम क्विंचल मौर्य,अजय प्रताप सिंह,प्रदीप कसौधन,अरविंद सोनी,संतोष अग्रहरि,युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,आलोक तिवारी,अनिल सिंह,अर्जुन यादव,तेजस्व पांडे,राज मिश्रा,दिव्यांश,प्रांजल,अभय,अंश,आदर्श,आयुष,हैप्पी,आदित्य,ध्रुव,अर्पित,श्रेयांश आदि।
आखिर सुबह सुबह ही क्यों चल गये लाठी व डंडे और हो गए लहूलुहान,क्या थी पूरी कहानी ,देखे वीडियो रिपोर्ट।
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
आखिर सुबह सुबह ही क्यों चल गये लाठी व डंडे,क्या थी पूरी कहानी ,देखे रिपोर्ट।