सुल्तानपुर-बीती रात घर में घुसे चोरों ने की चेन समेत लाखों की चोरी।

0 224

- Advertisement -

घर में घुसे चोरों ने की चेन समेत लाखों की चोरी।

सुल्तानपुर. कोतवाली नगर के विनोवापुरी में फिर से चोरियां शुरू हो गई हैं।
मंगलवार की रात मोहल्ले के वेद प्रकाश मिश्र के घर में घुसे चोरो ने सोने की चेन, बच्चों की दो घड़ी, नगदी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया है। सुबह उठने के बाद इसकी जानकारी हुई। पीड़ित की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई है।

- Advertisement -

देखते देखते ही दो परिवारों में मच गई रार,जम कर चले महिलाओं पर लाठी डंडे,क्या थी वजह,देखे वायरल हुआ वीडियो।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


देखते देखते ही दो परिवारों में मच गई रार,क्या थी वजह,देखे वायरल हुआ वीडियो