सुल्तानपुर योग दिवस कार्यक्रम में पहुँची राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम।

0 275

- Advertisement -

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज सुल्तानपुर नगर मुख्यालय पर पर्यावरण पार्क परिसर में आयोजित योग शिविर में प्रदेश की ग्राम में विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम एवं स्थानीय सांसद मेनका संजय गांधी शामिल हुई। ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने योग दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। योग शिविर में जिला प्रशासन के अधिकारी गढ़ समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों को पतंजलि योगपीठ से आए हुए प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास कराया। योग अभ्यास कार्यक्रम में जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स पूर्व विधायक देवमणि दुबे समेत बड़ी संख्या में अधिकारी गण मौजूद थे।वही इसी क्रम में कूरेभार थाने और कस्बे में योग शिविर का आयोजन हुआ।

- Advertisement -


अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सुल्तानपुर जनपद में हुआ योग शिविर।

VO – ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि जब से हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कार्यभार संभाला है, तब से भारत में योग को बढ़ावा मिला है, उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश व प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद गंभीर रहते हैं उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए हर व्यक्ति को योग को अपनाना होगा उन्होंने कहा कि स्वस्थ मन से किया हुआ कार्य हमेशा बढ़िया और बेहतर होता है । हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने योग के माध्यम से सबको एक करने का काम किया है योग में किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं करता। ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि अब नगर व ग्रामीण स्तर पर योग प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया है।

बाइट – विजय लक्ष्मी गौतम ग्राम्य विकास मंत्री उ. प्र. सरकार।

वही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में कूरेभार कस्बे में भैया राम सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस मनाया गया मौके पर कूरेभार प्रधानाचार्य बृजेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि और समाजसेवी रामदुलार पाठक समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।कूरेभार थाने पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम किया गया।योगदिवस पर कोतवाल लक्ष्मीकांत मिश्र ,दरोगा सुखदेव सिंह,दरोगा श्री राम मिश्र,दीवान विनोद पाण्डेय समेत थाने के तमाम सिपाहियों ने हिस्सा लिया और योग दिवस का लाभ उठाया।

विद्या भारती जिला मंत्री राम अकबाल द्विवेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजभूषण मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार ऊर्जा संगठन मंत्री इंद्र नारायण तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष धनपतगंज संदीप तिवारी, भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सांसद मेनका गांधी का जनपद में पहुँचते ही दिखा पशुप्रेम,तीन लोगों को भेजवाया जेल।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।


सांसद मेनका गांधी जनपद में पहुँचते ही दिखा पशुप्रेम,तीन लोगों को भेजवाया जेल