सुल्तानपुर-जेष्ठ मास के अंतिम मंगलवार के अवसर पर प्रसाद रूपी शर्बत वितरण का हुआ कार्यक्रम।

0 219

- Advertisement -

अंकुरण फाउंडेशन की नैनीताल टीम हल्द्वानी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवस द्वारा आज डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज कैंपस के सामने जेष्ठ मास के अंतिम मगलवार के अवसर पर प्रसाद रूपी शर्बत वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस धर्म कार्य के अवसर पर सौरभ रस्तोगी, अनुराग शर्मा, निलेश, सचींद्र शुक्ला, शशांक मुदगिल, अरुण कुमार, शुभम चौहान, अमित,उत्कर्ष, ललित , अंशुल शर्मा, अजीत, ललित अभिषेक, रवि सिंह , अवरेंद्र सिंह इत्यादि लोग उपस्थिति हो कर अपना सहयोग प्रदान किए।

तमाम स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर लगाया रक्तदान शिविर।

- Advertisement -