रात में हो रही चोरियो पर लग सकता है विराम क्यों कि जनपद के कप्तान ने दर्जनों के ऊपर वारदात किये गैंग को लिया कब्जे में।देखे पूरी रिपोर्ट।

0 439

- Advertisement -

घरों के बाहर सो रहे लोंगो के घरों में नकबजनी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़,पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

यूपी के सुल्तानपुर में एसओजी टीम ने चोरों के एक रैकेट को पकड़ा है। महिला समेत चार चोरों ने अब तक 17 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। इनके पास से पौने तीन किलो चांदी, ढाई सौ ग्राम सोने के गहने व 27 हजार रुपए कैश मिले हैं।

- Advertisement -


रात में हो रही चोरियो पर लग सकता है विराम क्यों कि जनपद के कप्तान ने दर्जनों के ऊपर वारदात किये गैंग को लिया कब्जे में।देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

VO – एसपी डॉ विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर, प्रभारी निरीक्षक मोतिगरपुर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए बढौली तिराहे के पास से तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तो ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग जनपद में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जो सामान मिलाता है उसको बेच देते हैं तथा उससे जो पैसा मिलता है, हम लोग आपस में बांट लेते हैं।
मोतिगरपुर व दोस्तपुर के रहने वाले हैं शातिर पुलिस ने जिन चार चोरों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान जीत बहादुर प्रजापति उर्फ जीतू पुत्र स्व राम जियावन प्रजापति निवासी लोकनाथपुर बालचन्द्र पट्टी थाना दोस्तपुर, अभिषेक उर्फ अखिलेश पुत्र स्व अशोक कुमार निवासी शाहपुर बगिया थाना दोस्तपुर, शीतला प्रसाद पुत्र स्व भगवानदीन निवासी बिनवन सरैया थाना मोतिगरपुर, सुंदरावती पत्नी शीतला प्रसाद प्रजापति निवासी सरैया थाना मोतिगरपुर के रूप में हुई है। इन पर अखंड नगर में दो, कादीपुर में एक, मोतिगरपुर में पांच, जयसिंहपुर में दो और दोस्तपुर में आठ मुकदमे दर्ज हैं।

बाइट – एसपी डॉ विपिन कुमार मिश्र।

डिप्टीसीएम का दौरा हो गया बेअसर, जिला अस्पताल में डग्गामार वाहनों से एम्बुलेंस घंटो जाम में जा रही हैं फंस,फिर भी सीएमएस को लगता है ऑल इज बेल।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


डिप्टीसीएम का दौरा हुआ बेअसर, जिलाअस्पताल में लगा रहता है जाम,फिर भी सीएमएस को लगता है ऑल इज बेल।

जनपद सुलतानपुर के थाना दोस्तपुर, थाना मोतिगरपुर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर 2.750 कि0ग्रा0 चांदी व सोने के आभूषण 253 ग्राम व 27000 रु0 बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश अभियान के तहत घटना को अनावरित करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर कृष्ण कान्त सरोज के पर्यवेक्षण में प्र0नि0 दोस्तपुर, प्र0नि0 मोतिगरपुर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए बढौली तिराहे के पास से तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग जनपद चोरी की घटनाओं को अन्जाम देते है जो सामान मिलाता है उसको बेच देते है तथा उससे जो पैसा मिलता है, हम लोग आपस में बांट लेते है। थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 153/22 धारा 41/411 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्ता सुंदरावती पत्नी शीतला प्रसाद प्रजापति निवासी सरैया थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण व अभियुक्ता
1- जीत बहादुर प्रजापति उर्फ जीतू पुत्र स्व0 राम जियावन प्रजापति नि0 लोकनाथपुर बालचन्द्र पट्टी थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
2- अभिषेक उर्फ अखिलेश पुत्र स्व0 अशोक कुमार नि0 शाहपुर बगिया थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
3- शीतला प्रसाद पुत्र स्व0 भगवानदीन नि0 बिनवन सरैया थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
4- सुंदरावती पत्नी शीतला प्रसाद प्रजापति निवासी सरैया थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर

  1. थाना अखण्डनगर से सम्बन्धित मु0अ0स0- 98/22, धारा- 380 भा0द0वि0, मु0अ0स0- 99/22 धारा- 457/380 भा0द0वि0
  2. थाना कादीपुर से सम्बन्धित मु0अ0स0- 227/22 धारा- 457/380 भा0द0वि0,
  3. थाना मोतिगरपुर से सम्बन्धित मु0अ0सं0- 64/22 धारा- 457/380 भा0द0वि0, मु0अ0सं0- 96/22 धारा- 457/380 भा0द0वि0, मु0अ0सं0- 27/22, धारा- 379 भा0द0वि0, मु0अ0सं0- 151/22 धारा- 380 भा0द0वि0, मु0अ0सं0- 10/22 धारा-380 भा0द0वि0
  4. थाना जयसिंहपुर से सम्बन्धित मु0अ0सं0- 43/22 धारा- 457/380 भादवि, मु0अ0सं0-100/22 धारा-457/380 भा0द0वि0
  5. थाना दोस्तपुर से सम्बन्धित मु0अ0सं0- 82/22 धारा 457/380 भा0द0वि0, मु0अ0सं0-137/22 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0सं0- 100/22 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0सं0111/22 धारा 457/380 भा0द0वि0, मु0अ0सं0-112/22 धारा 457/380 भा0द0वि0, मु0अ0सं0-136/22 धारा 457/380 भादवि, मु0अ0सं099/22 धारा-457/380 भादवि, मु0अ0सं0-174/2022 धारा 457/380 भादवि

बरामदगी
1- कान का झाला 3 जोड़ी सोने का, एक सोने का चेन, एक सोने का छोटा झाला, एक मांग टीका सोने का, कान का एक जोड़ी सोने का टप, एक सोने का लाकेट, गले का लाकेट 3 सोने का, टप्स व कील 10 सोने
2- दो सोने की अंगूठी, एक सोने का चैन, एक जोड़ी सोने की बाली तथा एक जोड़ी चांदी का पायल
3- एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने का झाला व एक जोड़ी चांदी की पायल तथा दूसरे घर मे की गयी चोरी मे से एक सोने की चेन, एक सोने का मंगलसूत्र, एक पेटी चांदी
4- एक सोने का मंगलसूत्र, 01 जोड़ी सोने की झुमकी, 01 अदद सोने की अंगूठी, 01 अदद सोने की नथबेंदी, 01 जोड़ी चांदी की पायल
5- 01 जोड़ी चांदी की पायल, 02 अदद सोने की अंगूठी, 02 अदद चांदी की बिछिया, 01 अदद सोने की नथ तथा 01 अदद सोने की कील
6- 01 अदद सोने का हार, 02 अदद सोने की अंगूठी, 01 जोड़ी झुमकी सोने की तथा 01 अदद चांदी की पॉजेब
7- 01 अदद सोने का मंगलसूत्र, 01 अदद सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल
8- 03 जोड़ी चांदी की पायल
9- 01 सोने की माथबेंदी, 02 जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी चांदी की पायल
10- 01 सोने की बाली, 02 अदद सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल
11- हरिओम सोनी के कब्जे से बरामद जेवरात का विवरण निम्नवत है
डिब्बा न0 1– 5 अदद पीली धातु का मंगलसूत्र लाकेट , 14 अदद पीली धातु के कान के टप्स , 05 अदद पीली धातु कान के झाले गोल , 03 अदद पीली धातु के नथिया चेन लगी हुयी, 04 अदद पीली धातु के माथ बेन्दी, एक मोती का माला , 17 जोड़ी पीली धातु कान के बाले ।
डिब्बा न0 2– 2 अदद पीली धातु लेडीज अंगूठी, 30 अदद पीली धातु लाकेट, 41 अदद पीली नथिया, 8 अदद छोटे बड़े कान के टप्स पीली धातु , 4 अदद पीली धातु मर्दाना अंगूठी, 3 अदद पीली व सफेद धातु की लाकेट, 11 अदद पीली धातु सोने का दाना + लाकेट, एक मंगलसूत्र लाकेट पीली धातु ।
डिब्बा न0 03– एक अंगूठी सफेद धातु, दो अदद मांग बेंदी सफेद धातु, बाजुबन्द एक अदद सफेद धातु, 6 अदद बिछिया पीली धातु, एक अदद ब्रेसलेट सफेद धातु, एक जोड़ी पायल छोटी, एक पतली पायल, दो चौडी पायल ।
डिब्बा न0 04– 8 अदद बिछिया सफेद धातु, एक अदद अंगूठी सफेद धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु , एक पाजेब सफेद धातु, एक बाजुबन्द सफेद धातु, 19 अदद सफेद धातु के सिक्के
डिब्बा न0 05—एक पायल सफेद धातु, एक कमरबन्द बच्चो का, एक मांग बेन्दी सफेद धातु, एक गुच्छा सफेद धातु । डिब्बा न0 06– 02 अदद कमरबन्द सफेद धातु , एक अदद पाच लड़ी का कमरबन्द, एक अदद बाजुबन्द, एक अदद चेन सफेद धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक पायल सफेद धातु, एक अदद हथफूल
12- अभियुक्ता के कब्जे से बरामद माल– 01 अदद सोने का मंगलसूत्र, 01 अदद सोने का मांग टीका, 02 अदद सोने की अंगूठी, 02 अदद कान की झुमकी सोने की, चांदी की 12 अदद मिना, 01 अदद जोड़ी पायल चांदी की

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
  2. प्र0नि0 मोतिगरपुर श्री राजकुमार वर्मा थाना मोतिगरपुर
  3. उ0नि0 श्री उपेन्द्र प्रताप प्रभारी स्वाट/सर्विलान्स टीम जनपद सुलतानपुर
  4. उ0नि0 सुशील कुमार थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
  5. हे0का0 सन्तोष कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  6. हे0का0 अनुराग सिंह सर्विलान्स टीम जनपद सुलतानपुर
  7. हे0का0 समरजीत सरोज स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  8. हे0का0चा0 मोहम्मह शोएब थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
  9. का0 विकास सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  10. का0 चालक राहुल जयसिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  11. का0 हिमांशु सचान थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
  12. का0 बादल थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
  13. का0 सुनील यादव थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
  14. रि0का0 दीपक कुमार थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर