दबंगो ने लगभग दो लाख के हुए काम पर चलाया जेसीबी, प्रधान ने थाना दिवस पर लगाई गुहार,हुआ वीडियो वायरल।

0 727

- Advertisement -

खबर सुल्तानपुर जनपद से जहाँ शनिवार को लगे थाना समाधान दिवस पर उस वक्त कौतूहल आ गया जब गांव के प्रधान ने थाने पर पहुंच कर फरियाद लगाई कि गांव के कुछ लोगो द्वारा आज सुबह चकरोड को जेसीबी मशीन से उखाड़ कर गड्ढे में तब्दील कर दिया है। वही प्रधान ने बताया कि 112 डायल पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस मौके पर पहुँची और जेसीबी मशीन को रोकवा दिया और सभी को थाने पर बुलाया गया लेकिन विपक्षी नही आ रहे हैं।

- Advertisement -


दबंगो ने लगभग दो लाख के हुए काम पर चलाया जेसीबी, प्रधान ने थाना दिवस पर लगाई गुहार।

मामला थाना क्षेत्र कूरेभार के ग्राम पंचायत पदुमरा बेनिसांगो का है जहां दबंगों की दबंगई इस कदर हाबी हो गई है कि अब गांव के चकरोड भी सुरक्षित नहीं रह पा रहे हैं। गांव के प्रधान ने आरोप लगाया है कि गांव के दंबग व्यक्ति ने जेसीबी लगा कर चकरोड खोद डाली है। जिससे कई घरों के लोगो का रास्ता अवरुद्ध हो गया। प्रधान ने बताया कि अभी हाल ही दिनों में पुराने चकरोड पर मिट्टी का काम करवाया था। जिसकी 1,88,821 रुपये आई थी। अगर थाने पर सुनवाई नही हुई तो जिलाधिकारी को खुदाई करने का वीडियो और शिकायती पत्र दिया जाएगा।
वही गांव से आये दर्जनों लोगो ने बताया कि एक चकरोड ही मात्र रास्ता हैं जिससे पर से लोगो का आवागमन रहता है।

नुपर शर्मा पर हुए सवाल पर एकाएक भड़के सांसद बृजभूषण सिंह ,कहा ये नुपर सूपुर कौन है।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


नुपर शर्मा पर हुए सवाल पर एकाएक भड़के सांसद बृजभूषण सिंह ,कहा ये नुपर सूपुर?

दिव्यांगों के जीवन में खुशी लाना ही मेरा उद्देश्य : आनंद सावरण।