तमाम स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर लगाया रक्तदान शिविर

0 108

- Advertisement -

तमाम स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर लगाया रक्तदान शिविर

अंकुरण फाउंडेशन रोटरी क्लब आज़ाद सेवा समिति आदि संस्थाओ ने विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।।
शिविर का शुभारंभ सीएमएस एस सी कौशल ने फीता काटकर किया।।
सीएमओ डॉ डी के त्रिपाठी ने रक्तदान को महादान बताया।।
डॉ ऑर के मिश्रा ने रक्तदान करने वालो का आभार व्यक्त किया।।
शिविर में प्रमुख रूप से
डॉ आशुतोष आरिफ खान जावेद, दीपक अभिषेक , सत्यम मुकेश, अशोक सिंह, नीरव पाण्डेय, संदीप श्रीवास्तव, राम सागर तिवारी, डॉ रवि त्रिपाठी अनुराग पाण्डेय ,चंदन शुक्ल, पीएलवी सतीश पाण्डेय आदि रहे।।

- Advertisement -

प्रयागराज हिंसा मास्टरमाइंड के घर चला बुलडोजर,तो पूर्व आईपीएस ने कर दी ट्वीट, “गुंडई करोगे तो क्या होगा समझ ही गये होंगे,कायदे से अपनी औकात में रहो”पर छिड़ गई चर्चा गर्म।

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड के घर चला बुलडोजर,” गुंडई करोगे तो क्या होगा समझ ही गये होंगे,कायदे से अपनी औकात में रहो” पर छिड़ी चर्चा गर्म।