सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 115

- Advertisement -

प्रेस नोट -132
दिनांक 21.05.2022
जनपद – सुलतानपुर

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही

- Advertisement -

थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त कमलेश कुमार पुत्र उदय राज निवासी ग्राम भदैया थाना लंभुआ जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया।

थाना करौदीकला
थाना थाना करौदीकला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 56/2022 धारा-147/148/325/308 भा0द0वि0 में वाछिंत अभियुक्त सलीम उर्फ सलमान पुत्र स्व0 मुल्लन निवासी ग्राम पाकड़पुर थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ से 04, थाना अखण्डनगर से 06, थाना बन्धुआकला से 01 , थाना को0नगर से 03, थाना चाँदा से 06 कुल 20 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

सुल्तानपुर-स्पेक्ट्रम ग्रुप में छात्र-छात्राओं को मिला टेबलेट, खिल गए चेहरे।

🔴 प्रेस नोट🔴
दिनांक 21.05.2022

💢 जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीमों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में किया गया जागरूक।💢

आज दिनांक 21.05.2022 को जनपद सुलतानपुर के समस्त थानों की टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन/महिला कल्याण के प्रति चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत जनपद सुलतानपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाई जा रही पुलिस की महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न महिला हेल्प लाइन 1090, यूपी-112, हेल्पलाइन 1076 आदि के बारे में जागरूक किया तथा उपस्थित सभी महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल उक्त दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया। सभी बालिकाओ/महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा आसपास बेवजह घूम रहे युवकों/शोहदों से पूछताछ कर चेतावनी देकर तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

भू माफिया चिरंजीवी उर्फ मोंटी मिश्रा के खिलाफ कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश। धम्मौर के खोखीपुर निवासी शादाब के प्रार्थना पत्र पर दर्ज होगा , हत्या करने की धमकी देने और जालसाजी का मुकदमा। 16 लाख रुपए एडवांस में लेकर जमीन का बैनामा नहीं करने का आरोप। इससे पूर्व भी कुड़वार थाने में मोंटी मिश्रा निवासी पूरे लेदई थाना‌ कुड़वार के खिलाफ दर्ज हो चुके हैं ताबड़तोड़ दो मुकदमे। न्यायिक मजिस्ट्रेट देवर्षि देव की अदालत ने दिया अभियोग पंजीकरण का आदेश।

सुल्तानपुर-गालीबाज बनरक्षक का हुआ वीडियो वायरल, ऊपर भगवान नीचे नरेंद्र प्रताप सिंह शैतान का देखे पूरी वीडियोर रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल को करें सब्सक्राइब।


गालीबाज बनरक्षक का हुआ वीडियो वायरल, ऊपर भगवान नीचे नरेंद्र प्रताप सिंह शैतान का देखे वीडियो।

तहसील कैंपस में स्थित मोटरसाइकिल स्टैंड से माल बाबू की बाइक चोरी

ब्रेकिंग लंभुआ सुल्तानपुर

जिला अधिकारी के संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील कैंपस से चोरों ने उड़ाई बाइक। तहसील के माल बाबू की बाइक काली कलर UP44Y0571स्प्लेंडर प्रो चोरी। शाम 5:00 बजे बाइक चोरी की हुई जानकारी माल बाबू खालिद ने थाने में दी तहरीर। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के परसरामपुर स्थित लंभुआ तहसील कैंपस का मामला।