सुल्तानपुर-गोमती मित्र मंडल परिवार ने निभाया मानवीय कर्तव्य,अपनी देखरेख में कराया दाह संस्कार कार्यक्रम।

0 284

- Advertisement -

गोमती मित्र मंडल परिवार ने निभाया मानवीय कर्तव्य

सीता कुंड धाम पर स्थापना काल से ही गोमती मित्र मंडल ने तमाम आरोपों प्रत्यारोपों के बाद भी वहां निवास कर रहे निर्धन व्यक्तियों को अपने परिवार का ही सदस्य मानते हुए उनके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहने का प्रयास किया,,उसी कड़ी में आज एक बार पुनः गोमती मित्र मंडल परिवार ने अपने माननीय कर्तव्य का निर्वहन किया,विगत पच्चीस वर्षों से सीता कुंड धाम पर ही ठेला लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे निर्धन व्यक्ति महेश अग्रहरी की आकस्मिक मृत्यु के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने उनके परिवार के सदस्यों को ढाढस बंधाते हुए अपनी देखरेख में दाह संस्कार कार्यक्रम संपन्न करवाया, साथ में उपस्थित रहे वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश पाठक,राजेन्द्र शर्मा,मुन्ना सोनी,राम क्विंचल मौर्य,अर्जुन यादव,आलोक तिवारी आदि, साथ ही मदन भैया ने परिवार को सभी संस्कार उचित एवं सम्मान पूर्वक करवाने का आश्वासन भी दिया,गोमती मित्र मंडल परिवार ने मृतक की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना सभा भी आयोजित की।।

- Advertisement -

पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या द्वारा जनपद सुलतानपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण।

करोडों का बजट क्या नगरपालिका में हो गया पास,कि 50 विस्वा जमीन के चक्कर में अटक गई सांस?अध्यक्षानगरपालिका और पूर्वमंत्री की देखे तकरार,जबरदस्त स्टोरी,देखे सिर्फ के.डी न्यूज़ यूपी चैनल पर।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


58 करोड़ का बजट क्या हो गया पास,कि 50 विस्वा जमीन के चक्कर में अटक गई सांस?अध्यक्षा नगरपालिका और पूर्वमंत्री ..