सुल्तानपुर-किसी भी आपदा से निपटने के लिए हमरा अस्पताल तैयार है:सीएमएस

0 121

- Advertisement -

किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए हम तैयार है:सीएमएस

विद्युत सब स्टेशन व सुलभ शौचालय अतिशीघ्र शुरू होने की संभावना:डाॅ.कौशल

- Advertisement -

सुलतानपुर शासन द्वारा मरीजों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए हम कृत्य संकल्पित हैं। हमारी प्राथमिकताओं में जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का समुचित इलाज हो, उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिलें, उक्त बातें मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एससी कौशल ने पत्रकार वार्ता में कही,डाॅ.कौशल ने बताया वृहस्पतिवार को उप मुख्यमंत्री /स्वास्थ्य मंत्री का औचक निरीक्षण हुआ, जिसमें मंत्रीजी द्वारा साफ-सफाई के साथ ही मरीजों को बेवजह अन्य अस्पतालों के लिए रिफर ना करने का निर्देश दिया गया, उप मुख्यमंत्री द्वारा बंद पड़े विद्युत सब स्टेशन को अतिशीघ्र चलाने के लिए मध्यांचल एमडी को दूरभाष पर निर्देश दिया गया, उन्होनें बताया की अभी हमारी मरीजों को भर्ती करने की क्षमता कम जरूर है, लेकिन व्यवस्थाएं हम हर प्रकार से दे रहे हैं, सीएमएस ने कहाकि बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार हो जाएगा तो अस्पताल की क्षमता लगभग दोगुनी हो जाएगी, मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एससी कौशल ने बताया की मरीज और उनके तीमारदारों के लिए सुलभ शौचालय की व्यवस्था अतिशीघ्र शुरू हो जाएगी, नए सिरे से शौचालय का निर्माण करवाकर मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अस्पताल में बाहर से दवाइयां लिखने वाले डाक्टरों पर नकेल डालने के लिए हम मरीज और तीमारदारों से सीधे संवाद कर रहे है, समस्त ओपीडी को हमने सीसीटीवी कैमरे से लैस कर, उनकी माॅनिरिटिंग मैं स्वयं अपने कार्यालय से करता हूँ, शिकायतों का तत्काल निस्तारण भी किया जाता है, स्टाफ को मरीजों की दवा-इलाज के साथ अच्छी तरह से पेश आने के लिए उन्हें समय-समय पर मीटिंग और काउंसिलिंग के माध्यम से तैयार भी किया जाता है।

सुल्तानपुर-कूरेभार की पुलिस सेवा में ततपर,मिली बड़ी कामयाबी, गांजा तस्कर हुआ गिरफ्तार।

धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो ने एक्टर आमिर खान का जलाया पोस्टर यही भर नही पत्नी, बिटियां को भी इस मामले में लिया घसीट,देखे क्या था पूरा मामला।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।


धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो ने एक्टर आमिर खान का जलाया पोस्टर यही भर नही इस मामले में लिया घसीट।