सुल्तानपुर-एसपी के निर्देश पर कूरेभार पुलिस ने किया रोड मार्च, संदिग्ध वाहनों की हुई चेकिंग।

0 292

- Advertisement -

सुल्तानपुर

एसपी के निर्देश पर कूरेभार पुलिस ने किया रोड मार्च, संदिग्ध वाहनों की हुई चेकिंग……

- Advertisement -

इंस्पेक्टर लक्ष्मी कांत मिश्रा के नेतृत्व में संदिग्ध वाहन चालको व लोगों से की गई पूछताछ।

एसपी के निर्देश पर कूरेभार् थाना के थाना अध्यक्ष लक्ष्मी कांत मिश्रा के नेतृत्व एक मय फोर्स ने पैदल मार्च निकाला। जिसमे पुलिस ने संदिग्ध वाहन चालको व लोगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी लक्ष्मी कांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सांय के समय बाजार मे पैदल मार्च निकाला गया। जो थाना से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, सेमरी रोड, धनपतगंज रोड, अयोध्या रोड आदि से गुजरा। जिसमे संदिग्ध लोगों से पूछताछ व वाहनो की जांच की। इसके अलावा हलवाई व जूस की दुकानो पर लोगों से पूछताछ की। इस मौके पर एसआई श्री राम मिश्रा और कई कस्टेबल शामिल रहे।

सुल्तानपुर-वही सुशील त्रिपाठी बनाए गए निकाय चुनाव के प्रभारी तो संतबक्श सिंह चुन्नू को मिली प्रमुख जिम्मेदारी?

kdnewslive.in

स्कालरशिप के नाम पर उगाही बंद न हुई तो परिषद करेगी बड़ा आंदोलन- डॉ संतोष अंश।

सुल्तानपुर-युवक का शव फंदे से मिला लटकता, देख कर परिजनों के उड़ गए होश।