प्रनामिका तिवारी ने एक्साइज इंस्पेक्टर बनकर बढ़ाया अयोध्या का मान,देखे पूरी रिपोर्ट।

0 510

- Advertisement -

प्रनामिका तिवारी ने एक्साइज इंस्पेक्टर बनकर बढ़ाया अयोध्या का मान।

अयोध्या।
तहसील मिल्कीपुर के ग्राम सभा बकचुना निवासी प्रनामिका तिवारी पुत्री राजेश कुमार तिवारी पौत्री श्री कृष्ण कुमार तिवारी में वर्ष 2019 सीजीएल की परीक्षा में पास होकर सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर 4/2022में चयन हुआ है वर्तमान समय में वह सहायक अध्यापक के पद पर कृष्ण बिहार कॉलोनी उसुरू में तैनात है जब प्रनामिका से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता पिता और दादा दादी गुरुजनों व परिवारजनों को दी है प्रनामिका के चयन से मिल्कीपुर क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों की पुण्यतिथि पर शुरू हुआ निःशुल्क सचल प्याऊ।

सुल्तानपुर-जीतने के बाद एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने प्रधानों और बीडीसी के बारे में क्या कह दी बात,देखे वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए देखे अपडेट न्यूज़ kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


जीतने के बाद एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने प्रधानों और बीडीसी के बारे में क्या कह दी बात।