सुल्तानपुर- जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने सीएचसी और सेतु एवं पहुंचमार्ग का किया गया निरीक्षण।

0 231

- Advertisement -

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर व जयसिंहपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

डीएम व सीडीओ द्वारा सेतु एवं पहुंचमार्ग का किया गया निरीक्षण।

- Advertisement -

     सुलतानपुर 09 अप्रैल/ज़िलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहपुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के अंतर्गत गर्भवती महिलाओ की जांच एवं उपचार का कार्य गतिमान पाया गया।
    जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उच्च जोखिम प्रसव वाली महिलाओं को अलग से सूचीबद्ध कर विशेष ध्यान दिया जाए और यदि एनीमिया की शिकायत है, तो चिकित्सीय देख-रेख में इन्ट्रावेनस आयरन सुक्रोज थेरेपी दी जाए। जिलाधिकारी द्वारा ओ0टी0 रूम के अवलोकन के उपरांत यह पाया गया कि इसमें कायाकल्प के अंतर्गत और कार्य कराए जाने की आवश्यकता है। प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान लेबर रूम पंजिका का अवलोकन किया गया, जो अद्यावधिक पायी गयी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी गर्भवती महिलाओ का डाटा ऑनलाइन प्रविष्ट किया जाए, जिससे वे शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो सके। 
तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर में भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान ( PMSMA) के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व देखभाल किया जाना गतिमान पाया गया, जिसे महिला रोग विशेषज्ञ एवं महिला चिकित्सक द्वारा किया जा रहा था। निरीक्षण के समय तक लगभग 65 महिलाओं की जाँच हो चुकी थी। CHC दोस्तपुर का प्रसव कक्ष सुव्यवस्थित पाया गया, साथ में PNC वार्ड को भी देखा गया, जिसे कायाकल्प करते हुए और सुदृढ़ करने के निर्देश दिये गये। 
    इसके पश्चात मझुही नदी/दोस्तपुर-सुल्तानपुर मार्ग से धनउग्राम-समऊपुर मार्ग पर सेतु एवं पहुंचमार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को सहायक अभियन्ता, सेतु निगम द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त पुल तक अप्रोच रोड खडंजा है, जिस पर 8 मीटर चौड़ा अप्रोच रोड का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर अरविन्द कुमार व विकास खण्ड अधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार सहित आदि उपस्थित रहे। 

एक परिवार में चार आईएएस-आईपीएस अधिकारी, कुछ लोग कहेंगे यह हमारे दिमाग की सिर्फ फितूर लेकिन यह हकीकत हैं ।देखे जबरदस्त स्टोरी,सिर्फ के.डी न्यूज़ यूपी पर।

अपडेट खबरों के लिए kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।


एक ऐसे परिवार की है कहानी,जिसमे सभी हैं आईएएस आईपीएस अधिकारी,देखे जबरदस्त स्टोरी,सिर्फ के.डी न्यूज़ यूपी पर।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1465 गरीब मरीजों को मिला चिकित्सा लाभ-सीएमओ।

सुलतानपुर 10 अप्रैल/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी०के० त्रिपाठी ने अवगत कराया कि रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अयोजित किया गया, जिसमे गरीब जनता के हितों का ध्यान रखा गया है जहा 86 चिकित्साक 394 पैरामेडिक स्टॉफ ने सहयोग दिया। 1465 लाभार्थी ने पंजीकृत कराया इसमें 614 पुरुष 671 महिला और 180 बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया,16 गोल्डन कार्ड बनाए गए, 380 की कोविड स्क्रीनिंग की गई तथा 113 आरटीपीसीआर किया गया, यह मेला बहुत सफल रहा यो जनमानस को लाभ प्राप्त हुआ।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुल्तानपुर-डीआईजी ने दिए हिस्ट्रीशीटर की निगरानी के निर्देश।