सुलतानपुर-कूरेभार धनपतगंज संयुक्त पुलिस की गौकसो पर बड़ी कार्यवाही,मिला जखीरा,देखे साथ जनपद में हुई कार्यवाही की पूरी रिपोर्ट ।

0 320

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या-88
दिनांक- 04.04.2022
जनपद सुलतानपुर

थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर पुलिस टीम द्वारा 04 नफर गौकस को किया गया गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में गोकस अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्तगण 1. हरिकेश कुमार यादव पुत्र सालिकराम यादव नि0 ग्राम बैंतीकला थाना चांदा जनपद सुलतानपुर 2. गुड्डू यादव पुत्र सुदर्शन यादव नि0 ग्राम बैजलपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर 3. विनय यादव पुत्र बब्बन यादव नि0 ग्राम ताजपुर डेहमा मिश्रपुरा थाना करिमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर 4. सोनू यादव पुत्र मिश्री यादव नि0 ग्राम ताजपुर डेहमा मिश्रपुरा थाना करिमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 63/22 धारा 3/5क/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व मु0अ0सं0 64/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1. हरिकेश कुमार यादव पुत्र सालिकराम यादव नि0 ग्राम बैंतीकला थाना चांदा जनपद सुलतानपुर व मु0अ0सं0 65/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1. विनय यादव पुत्र बब्बन यादव नि0 ग्राम ताजपुर डेहमा मिश्रपुरा थाना करिमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को किया गया गिरफ्तार।
बरामद माल

- Advertisement -

  1. 48 राशि जिन्दा गोवंशीय जानवर
  2. प्लास्टिक के बोरे में काटने के औजार ( पांच-पांच अदद चापड़ व चाकू दोनो ट्रको से)
  3. लकड़ी का ठीहा – 02 अदद
  4. तराजू – 02 अदद, बाट – 01 अदद (पांच किलो ग्राम के) व 02 अदद ( दो-दो किलो ग्राम के)
  5. दोनो ट्रको से 14-14 अदद रस्सी नायलान की
  6. एक ट्रक वाहन नं0 यूपी 44 एटी 4232
  7. दूसरी ट्रक बिना नम्बर व चालक द्वारा बताये गये नम्बर यूपी 61 एटी 2032
  8. 03 अदद मोबाइल फोन
  9. 02 अदद तमन्चा .315 बोर मय 02 अदद कारतूस सील सर्व मोहर
  10. जामा तलाशी में बरामद 30,000 रू0

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण

  1. थानाध्यक्ष श्रीराम पाण्डेय (थानाध्यक्ष कूरेभार)
  2. थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा (थानाध्यक्ष धनपतगंज)
  3. उ0नि0 सुखदेव सिंह
  4. हे0का0 अजय प्रताप यादव
  5. का0 त्रिलोकीनाथ
  6. का0 अजीम अहमद
  7. का0 अजय वाजपेयी
  8. रि0का0 विजय सिंह गौतम
  9. रि0का0 अरविन्द कुमार यादव

56वर्षीय आईएएस अफसर ने पत्रकार से की शादी,डिबेट के दौरान बड़ी थी नजदीकियां,देखे लवस्टोरी की जबरदस्त कहानी,देखे वीडियो रिपोर्ट।

iI

अपडेट खबरों के लिए kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


एक 56वर्षीय आईएएस अफसर ने पत्रकार से की शादी,डिबेट के दौरान बड़ी थी नजदीकियां।

आज दिनांक 04.04.02022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन, नवरात्रि के दृष्टिगंत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से सुल्तानपुर पुलिस द्वारा बालिकाओं/छात्राओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 –मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूक किया गया तथा एन्टी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर मनचलो शोहदो द्वारा छेडछाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए व्यापक अभियान चलाया गया ।

मीडिया सेल
सुल्तानपुर पुलिस

प्रेस नोटः- सुलतानपुर पुलिस

जनपद के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में चलाया गया बैंक चैकिंग एवं वाहन चैकिंग अभियान

        आज दिनाँक- 04.04.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र* के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारी मय पुलिस टीम द्वारा थाना/चौकी क्षेत्र के बैंकों में चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बैंक में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया कि सही प्रकार से कार्य कर रहा है या नही तथा शाखा प्रबंधक से इस सम्बन्ध में वार्ता की गयी। बैंक डियूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डियूटी करने हेतु निर्देश दिये गये। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया । 
       इसी क्रम में जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारीगण के नेतृतव मे समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान में बिना नंबर प्लेट, 3 व्यक्ति, बिन हेलमेट, तेज रफ्तार व काले शीशे वाली गाड़ियों को विशेष रुप से चैक किया गया।

प्रेषक:- सोशल मीडिया सेल, सुलतानपुर।

प्रेस नोट संख्या-88
दिनांक- 04.04.2022
जनपद सुलतानपुर

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/मादक पदार्थ अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त अरविंद कुमार गुप्ता पुत्र राम सागर निवासी रसवादा थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया।

थाना करौदीकला
थाना करौदीकला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 56/2022 धारा 147/148/325/308 भादवि में वाछिंत अभियुक्त रज्जब अली पुत्र लोधई नि0 ग्राम पाकड़पुर थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

थाना चाँदा
थाना चाँदा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र आद्या प्रसाद निवासी पर गढ़ा थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर को किया गया गिरफ्तार।

थाना गोसाइगंज
थाना गोसाइगंज पुलिस टीम द्वार 01 नफर वारण्टी अभियुक्त रामप्रसाद वर्मा पुत्र नंगू b निवासी दामोदरा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया।

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा 1 नफर वारंटी अभियुक्ता शीला पत्नी कल्लू निवासी राय बिगो को गिरफ्तार किया गया।

थाना दोस्तपुर
थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 39/2022 धारा 395 भा0द0वि0 मे प्रकाश मे आये अभियुक्त 01. दिलशाद पुत्र सगीर उर्फ बादशाह निवासी ग्राम सोफीगढ़ थाना अहिरौला जनपद को घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं0 MH 04 BN 8183 मय घटना मे लूट के 70 हजार रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तारी कर्ता अधि0/कर्मचारीगण-

  1. प्र0नि0 श्याम सुन्दर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
    2.व0उ0नि0 राम प्रकाश यादव थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
  2. का0 विवेक भदौरिया थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
  3. का0 मो0 आमिर थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
  4. का0 पंकज कुमार थाना दोस्तपुर सुलतानपुर

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना मोतिगरपुर से 02, थाना जयसिंहपुर से 05, थाना अखण्डनगर से 02, थाना गोसाइगंज से 01, थाना धम्मौर से 01, थाना लम्भुआ से 04 कुल 15 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

सुल्तानपुर-परिजनों ने मुन्ना तिवारी के शव को सड़क पर रख कर किया जाम,एसडीएम के शराब की दुकान हटाने समेत कई मुद्दों के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार को हुए राजी।

अपडेट खबरों के लिए kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


परिजनों ने मुन्ना तिवारी के शव को सड़क पर रख कर किया जाम,एसडीएम के शराब की दुकान हटाने के आश्वासन पर अंतिम संस्कार को हुए राजी।

Kdnewslive.in

सुल्तानपुर-लंभुआ के दियरा रोड स्थित मिथिला पैलेस पर हुआ समारोह का आयोजन।