जिला ग्रामोद्योग द्वारा बेरोजगार मोटराईज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन उद्योग, भूर्जी समाज के कारीगर एवं पापकार्न मेकिंग उद्योग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन आमंत्रित है।
जिला ग्रामोद्योग द्वारा बेरोजगार भूर्जी समाज के कारीगर एवं पापकार्न मेकिंग उद्योग में रूचि रखने वाले अभ्यर्थियों हेतु 18 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित।
सुलतानपुर 12 अप्रैल/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती रोजगारी का समाधान करने, ग्रामीण बेरोजगार नवयुवकों/नवयुवतियों का शहरों की ओर पलायन को रोकने तथा अधिकांश से अधिक रोजगार के अवसर गॉव में ही उपलब्ध कराने एवं उ0प्र0 सरकार की मंशानुरूप प्रदेश में ही बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के संकल्प को दृष्टिगत रखते हुए उ0प्र0 खादी तथा गोमोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुलतानपुर के माध्यम से वित्तीय वर्ष-2022-23 में लाभार्थियों जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति से चयन हेतु भूर्जी समाज के कारीगर एवं पापकार्न मेकिंग उद्योग में रूचि रखने वाले अभ्यर्थियों से आमंत्रित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 18 अप्रैल, 2022 तक जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय कला भवन, निकट डीएम आवास, सुलतानपुर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं तथा 19 अप्रैल, 2022 तक आवेदन पत्र इस कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें, इसके उपरान्त कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
जिला ग्रामोद्योग द्वारा बेरोजगार मोटराईज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन उद्योग में रूचि रखने वाले अभ्यर्थियों हेतु 18 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित।
सुलतानपुर 12 अप्रैल/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी का समाधान करने, ग्रामीण बेरोजगार नवयुवकों/नवयुवतियों का शहरों की ओर पलायन को रोकने तथा अधिकांश से अधिक रोजगार के अवसर गॉव में ही उपलब्ध कराने एवं उ0प्र0 सरकार की मंशानुरूप प्रदेश में ही बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के संकल्प को दृष्टिगत रखते हुए उ0प्र0 खादी तथा गोमोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सुलतानपुर के माध्यम से वित्तीय वर्ष-2022-23 में लाभार्थियों जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति से चयन हेतु मोटराईज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन उद्योग में रूचि रखने वाले अभ्यर्थियों के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 18 अप्रैल, 2022 तक जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय कला भवन, निकट डीएम आवास, सुलतानपुर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं तथा 19 अप्रैल, 2022 तक आवेदन पत्र इस कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें, इसके उपरान्त कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
[ प्रेक्षक की मौजूदगी में मतगणना सकुशल हुई सम्पन्न।
जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर द्वारा विजयी प्रत्याशी को दिया गया प्रमाण पत्र।
सुलतानपुर 12 अप्रैल/उत्तर प्रदेश विधान परिषद 11-सुलतानपुर स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 की मतगणना (दिन मंगलवार) को जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर रवीश गुप्ता की देखरेख में सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन, नगर पालिका परिषद सुलातनपुर (पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार के पीछे) में निर्विंघ्न/सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
उन्होने बताया कि मतगणना के लिये कुल 14 टेबल बनाये गये थे। मा0 प्रेक्षक अमित कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रातः 08 बजे स्ट्रांग रूम खोला गया तथा मत पेटिकाएं मतगणना टेबल पर पहुँचायी गयी। 50-50 की गड्डी बनाकर अवैध मतों को छॉटा गया। उन्होंने बताया कि एमएलसी निर्वाचन हेतु कुल 04 प्रत्याशी यथा- शिल्पा (सपा), शैलेन्द्र प्रताप सिंह (भाजपा), इन्द्र कुमार शुक्ल व देवी प्रसाद पाण्डेय (निर्दल) थे। उन्होंने बताया कि कुल 3846 वोट पड़े थे, जिसमें से वैध मतों की संख्या 3708 है तथा अवैध मतों की संख्या 138 है। कुल पड़े वैध मतों में से प्रथम अधिमान 2480 प्राप्त कर शैलेन्द्र प्रताप सिंह (भाजपा) विजयी घोषित किये गये। सपा प्रत्याशी शिल्पा को 1211 मत मिले, इन्द्र कुमार शुक्ला (निर्दल) को कुल 09 वोट मिले तथा देवी प्रसाद पाण्डेय (निर्दल) को कुल 08 वोट मिले। ंउन्होंने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न हुई। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा सुरक्षा बलों की पर्याप्त मात्रा तैनाती की गयी गयी थी, ताकि कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रहे।
जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर रवीश गुप्ता द्वारा विजयी प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह(भाजपा) को कलेक्ट्रेट कार्यालय सुलतानपुर में प्रमाण पत्र दिया गया।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
[ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोनयन एवं शहरों को सुन्दर बनाने के लिये 60 दिवसीय 12 सूत्रीय विशेष अभियान चलाये जाने हेतु बैठक हुई आयोजित।
सुलतानपुर 12 अप्रैल/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कैम्प कार्यालय में प्रदेश के नगर निकायोें में नगरीय सुविधाओं के स्तरोनयन एवं शहरों को सुन्दर बनाने हेतु 15 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक 60 दिवसीय 12 सूत्रीय विशेष अभियान चलाये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में मिशन अमृत के अन्तर्गत चयनित समस्त नगर पालिका परिषदों एवं जनपद मुख्यालयों के नगर पालिका परिषदों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोनयन हेतु साफ-साफाई आदि विषयों पर चर्चा की गयी। उक्त बैठक में चलाये जाने वाले 12 सूत्रीय अभियान जैसे-लोक निर्माण विभाग/आवास एवं शहरी नियोजन विभाग/नगर निकाय आदि द्वारा अपने स्वामित्व वाली दो लेन या उससे अधिक लेन की सड़कों पर मानक के अनुरूप लेन पेन्टिंग/जेब्रा क्रासिंग, साइनेज चिन्ह, स्टैण्डर्ड बोर्ड आदि लगाये जाने, स्मार्ट सिटीज के अन्तर्गत जंक्शन इम्प्रूवमेन्ट, फुटपाथ, चौराहों आदि को पी.पी. माडल पर विकसित किया जाने, वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने, शहर के मुख्य स्थलों पर वॉल म्युरल्स तथा वाल पेन्टिंग बनाये जाने, शहर के मुख्य बाजारों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों पर दैनिक रूप से सांयकाल 04 से 08 बजे के बीच भी द्वितीय पाली में सफाई का कार्य किया जाने, कूड़ा उठान कराये जाने, शहरों का सौन्दर्यीकरण, शहर के मुख्य नालों की साफ-सफाई, बायो रिमिडियेशन/फाईटो रिमिडियेशन कराये जाने, कार्यों की साप्ताहिक मानीटरिंग कराये जाने सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
बुलडोजर बाबा की पुलिस जब पहुंची बुलडोजर के साथ गांव में, खौफ से आनन फानन में अपराधी ने किया सरेंडर,देखे जबरदस्त स्टोरी।
अपडेट खबरों के लिए kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
बुलडोजर बाबा की पुलिस जब पहुंची बुलडोजर के साथ घर, खौफ से आनन फानन में अपराधी ने किया सरेंडर,देखे जबरदस्त स्टोरी।
जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि उक्त 12 सूत्रीय विशेष अभियान पर ध्यान दिया जाय तथा साप्ताहिक रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत किया जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, सीओ सिटी राघवेन्द्र चतुर्वेदी, अधिशाषी अभिन्यता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका परिषद श्यामेन्द्र मोहन सहित आदि सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।