सुल्तानपुर-डीएम एसपी ने विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर स्ट्रांगरूम का किया निरीक्षण तो दूसरी तरफ मनाये गये तकनीकी महोत्सव में छात्राओं ने उड़ाए ड्रोन,देखे पूरी रिपोर्ट।

0 578

- Advertisement -

10 मार्च को होने वाली मतगणना को सकुशल व शांतिपूर्ण से सम्पन्न कराये जाने के लिए सुल्तानपुर जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा मण्डी परिसर अमहट का किया गया निरीक्षण।

          10 मार्च, 2022 को होने वाली मतगणना को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से नवीन मंडी परिसर अमहट में बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस मौके पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु लगे केन्द्रीय सुरक्षा बलों से भी आवश्यक जानकारी हासिल की। सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रूम में लगे कैमरों के क्रियाशील होने का भी जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। 
        इस अवसर पर प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के बैठने हेतु बनाये गए स्थल का भी निरीक्षण किया। दिनांक 10 मार्च 2022 को होने वाली मतगणना के लिए विधान सभावार अलग अलग रूप से बनाये जा रहे और मतगणना पंडाल/हॉल में की जा रही व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इसके साथ ही पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीवीएस बैलेट की मतगणना हेतु भी अलग से टेबल लगायी जा रही हैं। प्रत्येक पंडाल में आरओ, एआरओ एवं प्रेक्षकों के बैठने हेतु भी अगल अलग व्यवस्था की जा रही है। मतगणना एजेन्टों के पंडाल में बैठने एवं आने हेतु अलग अलग विधान सभा पंडालवार बैरिकेटिंग कर रास्ते तैयार किए गए हैं।
        प्रत्येक पंडाल में मतगणना कार्य की वीडियोग्राफी हेतु एवं स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक ईवीएम मशीनों को लाने-ले जाने के मार्ग पर भी वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है। ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से सुरक्षित रूप में मतगणना हॉल में संबंधित टेबल तक लाने-ले जाने हेतु भी बैरिकेटिंग कर सुरक्षा के साथ व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित प्रत्याशियों के एजेन्टों के बैठने की व्यवस्था इस प्रकार से की जायें कि वह टेबलों पर होने वाली मतगणना को सुगमता के साथ देख सकें। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए ईवीएम मशीनों को लाने ले जाने के लिए मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायें। 
       मतगणना के दिवस आने वाले प्रत्याशियों/मतगणना एजेन्टों तथा मतगणना कार्मिकों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गए है। यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक एन्ट्री प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जायें। 


सुलतानपुर-डीएम एसपी ने मतगणना को लेकर स्ट्रांगरूम का किया निरीक्षण तो दूसरी तरफ तकनीकी महोत्सव में छात्राओं ने उड़ाए ड्रोन।

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद के भदैयाँ विकास खण्ड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक केनौरा में तकनीकी महोत्सव आयोजित किया गया ।जिसमें अभियन्त्रण प्रशिक्षु छात्रों द्वारा नवाचार से युक्त विभिन्न प्रकार की आधुनिक तकनीकी से युक्त मॉडल बनाये गए है जिसमे प्रमुख रूप से ऑटोमेटिक सीड मशीन ,बॉडी सेनेटाइजर मशीन ,मल्टीपर्पज ड्रोन ,स्मार्ट स्ट्रेट लाइट ,इंटेलिजेंस ट्रांसपोर्टसन ,डेक्सटॉप एयर क्लीनिंग मशीन ,गियरलेस एंगुलर ट्रंसमिशन सिस्टम ,रूम लाइट कंट्रोल विथ मोबाइल ,ऑटोमेटिक डोरबेल एंड लेसर सेक्युरिटी अलार्म सिस्टम ,ऑटोमेटिक रेलवे गेट कंट्रोल ,ऑटोमेटिक एलेक्ट्रिक कार ,मेकिंग ऑफ सेविंग मशीन ,स्मार्ट सिटी विथ स्मार्ट कंस्ट्रक्शन ,सिंपल फायर अलार्म सिस्टम, डीसी इनवर्टर, सस्पेंशन ब्रिज मॉडल ,डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन ऑफ फिंगरप्रिंट डोर लॉक ,एन्टी स्लीप अलार्म फ़ॉर ड्राइवर ,एलॉटरोमांगेटिक ब्रेकिंग सिस्टम ,फ्लोटिंग हाउस ,वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ,थर्मल पावर प्लांट, सिंगल एसेस सोलर ट्रैकिंग सिस्टम फ्रेंच फ्राई कटिंग मशीन ,सोलर फिंगर प्रिंट आदि ।कार्यक्रम में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि के एन आई टी के प्रोफेसर के एस वर्मा तथा वरिष्ठ कोषधिकारी वरुण खरे द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान प्राचार्य राज बहादुर सिंह की ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकीय इंटर कालेज सुल्तानपुर के प्राचार्य अनिल सिंह ,संजय गांधी पॉलीटेक्निक के प्राचार्य वी के यादव ,जिला अर्थ संख्या अधिकारी पन्नालाल ,राजकीय माध्यमिक विद्यालय केनौरा प्राचार्य विजय मौर्य ,सिविल अध्यक्ष नन्दलाल ,यान्त्रिक अभियांत्रिकी के अध्यक्ष हरिओम मौर्य ,विद्युत अध्यक्ष सत्यम प्रकाश ,व्यख्याता डॉ अंकित सरोज राघवेन्द्र वर्मा , पुष्कर सिंह ,राहुल सिंह ,जगदम्बा प्रसाद ,डॉ देवेन्द्र कुमार शुक्ल ,रविशंकर यादव ,महेश कुमार ,दीपचंद वर्मा ,सुजीता यादव ,लक्ष्मी देवी ,ऋषभ सिंह ,अरुण पांडेय ,बबलू कुमार ,ओम प्रकाश,अनुदेशक देवेन्द्र कुमार ,राम प्रतिज्ञा, राकेश पाल ,चंदन विश्वकर्मा , मनोज सिंह ,शशांक मिश्र ,विजय यादव ,भरत पाल ,चन्दन यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

सुल्तानपुर-मेरा गांव शहर हो जाये ऐसा कभी ना हो । ना जाने केतना ऐसे अवधी गीत मशहूर कवि डीएम मिश्र लिखे अहइ ,उन्ही से भय मुलाकात और बातचीत।

अपडेट खबरों के लिए awadhi tak और kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर-नम मिट्टी पत्थर हो जाय ऐसा कभी ना हो मेरा गांव शहर हो जाये ऐसा कभी ना हो।मशहूर कवि डीएम मिश्र से अवधी तक पर भय मुलाकात और बातचीत।