सुल्तानपुर-अंकुरण परिवार एक बार फिर निभाया पुत्र धर्म

0 328

- Advertisement -

अंकुरण परिवार एक बार फिर निभाया पुत्र धर्म।

अंकुरण परिवार दाह संस्कार की जिम्मेदारी निभाई ।

- Advertisement -

हथियानाला पर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार मृतक का किया गया दाह संस्कार

अंकुरण परिवार के माध्यम से अभी तक लगभग 55 लावारिस लोंगो का किया जा चुका दाह संस्कार।

थाना कूरेभार जिला सुलतानपुर में एक्सीडेंट में एक 40 से 45 साल के व्यक्ति की मृत्यु हो गई । जिसका पोस्टमार्टम आज हुआ । कूरेभार थाना से सूचना मिलने पर अंकुरण परिवार ने उसके दाह संस्कार की जिम्मेदारी निभाई ।
आज हथियानाला पर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार मृतक का दाह संस्कार किया गया । मृतक को मुखाग्नि दीपक जायसवाल एवं डॉ आशुतोष ने दी । इस अवसर पर चंदन देव शुक्ल ,प्रदीप , हिमांशु मिश्र, दिवाकर उपस्थित थे । अंकुरण फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी दीपक जायसवाल ने बताया कि अंकुरण परिवार के माध्यम से अभी तक लगभग 55 लावारिस लोंगो का दाह संस्कार किया जा चुका है ।

सुल्तानपुर-सुनो सुनो सुनो अब इस अपराधीका बचना मुश्किल है। जब योगीबाबा की पुलिस ने गांव घेर कर किया एनाउंसमेंट।

अपडेट ख़बरों के लिए kd news up व awadhi tak यूट्यूब चैनल को करें सब्सक्राइब।


सुनो सुनो सुनो अब इस अपराधीका बचना मुश्किल है। जब योगीबाबा की पुलिस ने गांव घेर कर किया एनाउंसमेंट,