जिला विज्ञान क्लब सुलतानपुर के तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजन।

0 362

- Advertisement -

जिला विज्ञान क्लब सुलतानपुर के तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजन

गीत प्रतियोगिता में प्रिया सिन्हा व भाषण प्रतियोगिता में आंचल अग्रहरि ने बाजी मारी

- Advertisement -

       सुलतानपुर 12 मार्च/ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, सुल्तानपुर के तत्वावधान में 12 मार्च 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के  विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के निर्देशन में एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के सहयोग से मधुसूदन विद्यालय इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर में प्रातः 10:30 बजे से किया गया।
       जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर के जिला समन्वयक शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि विज्ञान के लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के अंतर्गत समाज में व्याप्त अंधविश्वासों के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए इस जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय आजादी के अमृत महोत्सव में विज्ञान जागरूकता है। जिसमें विज्ञान व देशभक्ति गीत गायन, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शनी के साथ विज्ञान शपथ का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद के सभी बोर्डों के 500 विद्यार्थियों प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 
      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व वाणिज्य विभागाध्यक्ष के एन.आई.पी.एस.एस. डॉ. बी.के. झा. राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य हनुमत इंटर कॉलेज धम्मौर डॉ0 वेद प्रकाश आर्य, युगतेवर पत्रिका के संपादक  कमल नयन पाण्डेय, प्रधानाचार्य गौरा डॉ0 रवींद्र सिंह, सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह, मर्यादी इंटरमीडिएट कॉलेज बरौसा के प्रधानाचार्य शीतला शंकर मिश्रा, विद्यालयों के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।        
     नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने बताया कि  जिला विज्ञान क्लब, सुल्तानपुर समाज व छात्र-छात्राओं में विज्ञान की जागरूकता फैला रहा है। अजय जयसवाल ने पुरातन संस्कृति ने भारत की विज्ञान के उत्कर्ष को समझाया। कमलनयन पांडे ने विज्ञान को उत्तम जीवन शैली बताया। डॉ बी.के. झा ने विज्ञान के माध्यम से ही समाज की उन्नति को संभव कहा। अध्यक्षीय भाषण में डॉ0 वेदप्रकाश आर्य ने विज्ञान को सर्व उपयोगी और नियंत्रित उपयोग की बातें बताई। लखनऊ से आई हुई टीम ने कठपुतली शो के माध्यम से विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम किया। प्रधानाचार्य मधुसूदन इंटर कॉलेज भानु प्रकाश चतुर्वेदी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। 
      कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में  जिला समन्वयक राधेश्याम पाण्डेय, एम0एस0वी0 के शिक्षक संजय श्रीवास्तव, कलान विद्यालय के शिक्षक अभिनंदन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। गीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कलान इंटर कॉलेज की प्रिया सिन्हा, द्वितीय पुरस्कार राजकीय हाई स्कूल हाजी पट्टी की सानिया बानो, तृतीय पुरस्कार कलान इंटर कॉलेज की वेदांशी प्रजापति ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कलान इंटर कॉलेज की आंचल अग्रहरि द्वितीय पुरस्कार, मधुसूदन विद्यालय के आशीष प्रजापति और तृतीय पुरस्कार कलान इंटर कॉलेज की रिया चतुर्वेदी को प्राप्त हुआ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वह सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मधुसूदन विद्यालय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य भानु प्रकाश चतुर्वेदी ने आए हुए अतिथिओ, जनपद के सभी बोर्डों के विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों व छात्र छात्राओं का प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

बालीवुड़-उर्फीजावेद ने होली के पहले कर दिया धमाल, सतरंगीअवतार से आई है सुर्खियों,देखे उनकी पूरी अब तक की बिंदास स्टोरी।

अपडेट ख़बरों के लिए देखे kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


उर्फीजावेद अब अपनी सतरंगीअवतार से सुर्खियों। होलीआने के पहलेकर दिया धमाल,देखे उनकी बिंदास स्टोरी।

सुल्तानपुर-अबधी तक पर चर्चित कवि डीएम मिश्र कय इंटरब्यू कुछ दिन पहले दिखावा गा रहा जिमसें कुछ बातचीत बच गए रहा, वही कय बचा अंश आप सबहि के सामने चैनल के माध्यम से भेजा जात बा।


चैनल पय इंटरब्यू देखय की ताई नीचे नीले लिंक को छुई कय पूरी खबरिया देखय।