(आरोप)एक चाय की दुकान पर रुक कर अखिलेश यादव ने लोगों से कहा कि चुनाव में खुलेआम बेईमानी की गई है और पार्टी ने गांवों में पैसे बांटे हैं ।

0 690

- Advertisement -

भाजपा ने विधानसभा चुनाव में खुलेआम की बेईमानी ।पार्टी ने गांवों में पैसे बांटे हैं अरे हमें तो बता दो। हम लखनऊ में चर्चा करेंगे।-अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी 2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव में 111 सीटों के साथ 32.06 प्रतिशत वोट हासिल करके दूसरे स्थान पर रही। दो अन्य प्रमुख दल – बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर जीत हासिल हुई।

- Advertisement -

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुके। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में खुलेआम बेईमानी की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने गांवों में पैसे बांटे हैं और उनको सबकुछ पता है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुधवार को लखनऊ से महमूदाबाद जा रहे थे। इसी दौरान वह यहां रुक गए और यह बात कही।

कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में एक चाय की दुकान पर रुके। चाय की चुस्की लेते-लेते उन्होंने लोगों से बातचीत शुरू कर दी।

लोगों से पूछा- क्या भाजपा ने पैसे बंटवाए है? सीतापुर जिले के महमूदाबाद के रहने वाले सपा नेता महेंद्र सिंह वर्मा की मृत्यु पर उनके परिवार से अखिलेश मिलने जा रहे थे। तभी वह कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में एक चाय की दुकान पर रुके। चाय की चुस्की लेते-लेते उन्होंने लोगों से बातचीत शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने कहा, ” भाजपा ने बेईमानी की और पैसा भी बांटा। पैसा बांटा गांव में? कितना? अरे हमें तो बता दो। हम लखनऊ में चर्चा करेंगे। बेईमानी कराते हैं। बहुत जगह कि। लखनऊ में कर लिया। बहुत जगह कर लिया। “

यूपी चुनाव 2022 में हार के बाद चाय पे चर्चा पर निकले अखिलेश, लोगों से पूछा- बीजेपी ने पैसा बांटा, कितना दिया, अरे हमें तो बता दो

सीतापुर जिले के महमूदाबाद के रहने वाले सपा नेता महेंद्र सिंह वर्मा की मृत्यु पर उनके परिवार से अखिलेश मिलने जा रहे थे। तभी वह कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में एक चाय की दुकान पर रुके। चाय की चुस्की लेते-लेते उन्होंने लोगों से बातचीत शुरू कर दी।

सांसद शफीकुर्रहमान का तुगलकी फरमान, कहा- जहां रंग हो, उन जगहों पर न जाएं मुसलमान,देखे रिपोर्ट।

दुकानदार से अखिलेश ने कहा कुल्हड़ में चाय पिलाइये

चाय की दुकान पर अखिलेश को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने दुकानदार से कहा कुल्हड़ में चाय पिलाइये। इसके बाद मुस्कराते हुए बोले इसमें चीनी नहीं डाली। बता दें कि अखिलेश यादव का बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा के निंदूरा में सपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जोरादार स्वागत किया और नारे लगाए।

‘द कश्मीर फाइल्स’ बन सकती है, तो ‘लखीमपुर फाइल्स’ भी बन सकती है। उन्होंने कहा, “क्या लखीमपुर फाइल्स भी बनेगी?-अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का समर्थन करने पर तंज कसा और कहा कि अगर कश्मीर पर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बन सकती है, तो ‘लखीमपुर फाइल्स’ भी बन सकती है। उन्होंने कहा, “क्या लखीमपुर फाइल्स भी बनेगी? अगर कश्मीर फाइल्स पर फिल्म बनी है तो लखीमपुर की घटना पर भी फिल्म बनेगी। लखीमपुर-खीरी में किसानों को वाहनों ने कुचल दिया, फिर उस पर फिल्म क्यों नहीं बन सकती ?”

बता दें कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 403 में से 255 सीटों पर जीत हासिल कर 41.29 फीसदी वोट शेयर हासिल कर सत्ता में वापसी की। पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी 2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव में 111 सीटों के साथ 32.06 प्रतिशत वोट हासिल करके दूसरे स्थान पर रही। दो अन्य प्रमुख दल – बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर जीत हासिल हुई।

उहव बखानीस दीपावली अजोध्या कय,जिन्ह मड़ई में बिल्कुलय अनियार रहा, महंगाई मुल झहेलय का तैयार रहा।होली को लेकर कवियों हुआ जबरदस्त कार्यक्रम, देखे वीडियो रिपोर्ट।

अपडेट ख़बरों के लिए kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल को करें सब्सक्राइब।


कहु ना जाओ चच्चा, गीत ने अभी धमाल मचाया ही था कि अवधी गीत “खूब हमय भजपा से प्यार रहा, महंगाई झहेलय का मुल तैयार रहा”- होलीकार्यक्रम।