#सुल्तानपुर-#77प्रत्याशियों ने भाग्य अजमाने की थी कोशिश,किया था #नामांकन,अब #जनपद में कितने है #मैदानमें #कितनेहुएख़ारिज, देखे #विस्तृतरिपोर्ट।

0 359

- Advertisement -

सुलतानपुर जनपद मे विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये आज जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में सभी विधान सभाओं के नामांकन कक्ष में रिटर्निंग आफिसरों द्वारा विभिन्न राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा किये गये नामांकन की जॉच कर स्वीकृत/अस्वीकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी है।

देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#77उम्मीदवारों ने किया था #नामांकनदाखिल,अब #जनपद में कितनेहै #मैदानमें #कितनेहुएख़ारिज, #देखेरिपोर्ट


187-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र इसौली से कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे, जिनमें जॉच के उपरान्त 09 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये तथा 06 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अस्वीकृत किये गये हैं। वही 188-सुलतानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 14 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये थे, जिनमें जॉच के उपरान्त 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये तथा 04 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अस्वीकृत किये गये। 189-सदर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 14 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये थे, जिनमें जॉच के उपरान्त 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये तथा 06 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अस्वीकृत किये गये हैं। 190-लम्भुआ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 20 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये थे, जिनमें जॉच के उपरान्त 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये तथा 09 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अस्वीकृत किये गये हैं। 191- कादीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 14 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये थे, जिनमें जॉच के उपरान्त 07 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये तथा 07 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अस्वीकृत किये गये हैं। इस प्रकार विभिन्न राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा कुल 77 नामांकन दाखिल किये गये गये थे, जिनमें से कुल 45 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये तथा 32 नामांकन अस्वीकृत किये गये हैं।

#सुल्तानपुर-#2022विधानसभाचुनाव।आज #कलेक्ट्रेटगेट के पास जब #नामांकननिरस्त होने के बाद #अधिवक्ता ने किया #हंगामा तो.. देखे #वीडियोरिपोर्ट।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-#नामांकनपत्र #दाखिल होने के बाद कुछ #उम्मीदवारो के #नामांकननिरस्त, हुआ हंगामा।देखे पूरी खबर वीडियो रिपोर्ट।

वही आज विधान सभा 188 प्रेक्षक कर्मवीर शर्मा की उपस्थिति में आज नामांकन कक्ष में नाम निर्देशन फार्म की जॉच की गयी। इसके उपरान्त विधान सभा 188-सुलतानपुर के स्ट्रांग रूम कृषि उत्पादन मण्डी समिति, अमहट का भी निरीक्षण किया गया तथा संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वही सुलतानपुर जनपद के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा प्रेक्षकों के साथ स्ट्रांग रूम कृषि उत्पादन मण्डी समिति, अमहट का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रेक्षकों को स्ट्रांग रूम के बारे में अवगत कराया गया।इस बात की जानकारी जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में जारी की गई।

#सुल्तानपुर,#विधानसभाचुनाव2022,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान #अयोध्यारोड, मियागंज,चाय की दुकान, बुधवार अपराहन चार बजे।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान अयोध्या रोड, मियागंज,चाय की दुकान #सदर,सुल्तानपुर,बुधवार।