#सुल्तानपुर-#सपा से दो बार #विधायक रहे चुके #प्रत्याशीअनूपसंडा ने किया #नामांकन।

0 293

- Advertisement -

भाजपा जुमलों की पार्टी है।जो छुट्टा जानवरो की तरह जगह जगह घूम रहे है।उनको प्रदेश की जनता 10 मार्च को खदेड़ने कर इसका उत्तर देगी।ये कहना है सपा से दो बार विधायक रहे चुके और वर्तमान सपा प्रत्याशी अनूप संडा का।अनूप संडा सुलतानपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं और इसी का नामांकन करने वे कलेक्ट्रेट पहुंचे हुये थे।

- Advertisement -


सुल्तानपुर-छुट्टाजानवरो की तरह प्रदेश की जनता 10 मार्च को इनको खदेड़ने का काम करेगी-अनूप संडा

वीओ-बताते चलें कि अनूप संडा समाजवादी पार्टी से 2007 से 2017 तक लगातार 10 साल विधायक रहे है।लेकिन 2017 में अनूप संडा को भाजपा की लहर में शिकस्त का सामना करना पड़ा।नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू हुए अनूप संडा ने कहा कि भाजपा जुमलों की पार्टी है और वो छुट्टा जानवरो की तरह खुलेआम घूम रहे हैं।उनको प्रदेश की जनता उत्तर देगी और 10 मार्च के बाद प्रदेश से खदेड़ने का काम करेगी।अनूप सन्डा ने आगे यह भी कहा कि 2012 में जब उत्तर प्रदेश में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार थी तो सुल्तानपुर में मिनी ट्रामा सेंटर,पेयजल व्यस्था, बस स्टेशन और सैकड़ो किलोमीटर सड़क सहित तमाम कार्य करवाये गये।फिलहाल अनूप संडा के इन दावों से जनता कितना खुश होगी वो तो आने वाली 10 मार्च को ही पता चलेगा।

बाइट- अनूप संडा व सपा प्रत्याशी।

#सुल्तानपुरविधानसभा से #समरीनखान ने #अनूपसंडा के खिलाफ #ठोकाताल,अब #चुनावीसमर में भी कूदी।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#समरीनखान ने #अनूपसंडा के खिलाफ #ठोकाताल,अब #चुनावीसमर में भी कूदी।#सुल्तानपुरविधानसभा में अब हुए हैं #आमनेसामने।