सुल्तानपुर-यूपी के हर जुल्म के खिलाफ खड़ी हुई प्रियंका और कांग्रेस-इमरान प्रतापगढ़ी

0 249

- Advertisement -

यूपी में पुलिस व सरकार के अत्याचारों पर खामोश रहा विपक्ष … इमरान प्रतापगढ़ी

यूपी के हर जुल्म के खिलाफ खड़ी हुई प्रियंका और कांग्रेस

- Advertisement -

सुल्तानपुर रविवार को सुल्तानपुर विधानसभा के प्रत्याशी फिरोज अहमद के समर्थन में अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने शहर से सटे लोले पूर मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया । यहां उन्होंने कहा बीते 5 सालों की प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यकों , दलितों , गरीब तबके पर जमकर अत्याचार हुए हैं । सपा बसपा समेत सारा विपक्ष अपने ड्राइंग रूम में बैठ कर इस अत्याचार का तमाशा देखता रहा । प्रदेश में हर जुल्म और ज्यादती के खिलाफ कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने सड़क पर उतरकर संघर्ष करते हुए न्याय दिलाने का काम किया । कृषि बिल के काले कानूनों के खिलाफ संघर्ष करते हुए 700 से अधिक किसानों को इस तानाशाही सरकार की वजह से अपनी जान गवानी पड़ी । देश के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने आंदोलन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर बर्बरता का बड़ा उदाहरण पेश किया । चाहे हाथरस कांड हो , चाहे बिजनौर का मामला हो , चाहे मेरठ की बात हो , चाहे लखीमपुर खीरी की घटनाएं हो सब पर पूरे प्रदेश की जनता सपा बसपा के नेताओं की ओर देख रही थी किंतु इन्होंने ऐसी घटनाओं पर खामोशी अख्तियार की । वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हर पीड़ित के घर पहुंचकर उनकी मांओं के आंसू पोछने का काम किया । कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों हजारों कार्यकर्ताओं ने हर मोर्चे पर डटकर भाजपा की तानाशाही सरकार का सामना किया । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कार्यवाहक अध्यक्ष तेज बहादुर पाठक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वरुण मिश्रा मीडिया कोऑर्डिनेटर राजदेव शुक्ला जिला उपाध्यक्ष सिराज अहमद भोला प्रदेश प्रवक्ता राजेश तिवारी प्रदेश सचिव सलाउद्दीन हाशमी राहुल त्रिपाठी मानिक चंद श्रीवास्तव जीशान अहमद शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान प्रदेश महासचिव कंचन सिंह राम कुमारी देवी तेरस रामपाल सोहेल खान दिलीप मिश्रा अनीस अहमद नसीब पठान मनीष तिवारी देवेंद्र तिवारी ईशान अहमद अंजनी तिवारी इरफान अहमद गाजी गुलाम मोइनुद्दीन समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।


सुल्तानपुर-इमरान हाशमी व भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पक्ष में किया जनसभा, देखे पूरी रिपोर्ट।

सुल्तानपुर जनपद में रविवार को पहुंचें शायर इमरान व भूपेश बघेल

सुल्तानपुर विधानसभा में इमरान प्रतापगढ़ी व सदर विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभिषेक सिंह के लिए किया जनसभा को संबोधित

सुल्तानपुर ..रविवार कांग्रेस के स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं किया वही । इमरान प्रतापगढ़ी सुल्तानपुर प्रत्याशी फिरोज अहमद के समर्थन में रविवार को शहर से सटे लोलेपुर बाईपास पर एक जनसभा को संबोधित किया। बताते चलें कि छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदर विधानसभा के प्रत्याशी अभिषेक सिंह राणा के समर्थन में बरौसा के निकट मैदान में जनसभा को संबोधित किया।

सुल्तानपुर-प्रत्याशी अनूपसंडा कय काफिला पहुंचा जब गांव मा पहुँचा तो एक बुजुर्ग मेहरारू बोली-  हमार बाबू आवा अहैं,अब देखे लय पूरी खबर।