#सुल्तानपुर-#नामांकन सेबाहर निकलेही #बाहुबलीयशभद्र सिंहमोनू मुस्कुरा कर बोले-क्यों पड़ेहो चक्करमे कोई नहीहै टक्करमें

0 435

- Advertisement -

सुल्तानपुर की सबसे चर्चित इसौली विधानसभा सीट पर बाहुबली कहे जाने वाले यशभद्र सिंह उर्फ मोनू ने नामांकन किया दाखिल किया है। मोनू सिंह बहुजन समाज पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ रहे हैं।2017 के विधानसभा चुनाव में भी यशभद्र सिंह मोनू ने यहां से पर्चा दाखिल किया था। लेकिन तीसरे नम्बर पर रहे। हलांकि इस बार उनके हौसले बुलंद हैं।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#नामांकन सेबाहर निकलेही #बाहुबलीयशभद्र सिंहमोनू मुस्कुरा करबोले-क्यों पड़ेहो चक्करमे कोई नहीहै टक्करमें

कलेक्ट्रेट में नामांकन करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए यशभद्र सिंह मोनू ने कहा कि वे इसौली विधानसभा का विकास करना चाहते हैं और इसी मुद्दे को लेकर वे चुनाव मैदान में हैं। वहीं जातिगत समीकरण के सवाल पर मोनू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें हर धर्म जाति का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने साफ कहा कि पिछली बार भी उन्हें इसौली विधानसभा से करीब 44 हज़ार मत मिले थे, अगर जाति की बात होती तो इतना मत नही मिलता। वहीं इस विधानसभा में उनकी टक्कर किस प्रत्याशी से है तो इस सवाल पर मोनू ने कहा कि क्यों पड़े हो चक्कर मे कोई नही है टक्कर में।

बाइट- यशभद्र सिंह उर्फ मोनू प्रत्याशी।

#सुल्तानपुरविधानसभा से #समरीनखान ने #अनूपसंडा के खिलाफ #ठोकाताल,अब #चुनावीसमर में भी कूदी।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#समरीनखान ने #अनूपसंडा के खिलाफ #ठोकाताल,अब #चुनावीसमर में भी कूदी।#सुल्तानपुरविधानसभा में अब हुए हैं #आमनेसामने।