#सुल्तानपुर-#वैवाहिकवादों के #निस्तारण हेतु एक #विशेषलोकअदालत का हुआ #आयोजन,#देखेरिपोर्ट ।

0 209

- Advertisement -

जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन।

       सुलतानपुर 12 जनवरी/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली  एवं  माननीय  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ  के निर्देशानुसार  एवं जनपद न्यायाधीश संतोष राय  के आदेशानुसार वर्ष- 2022 में दिनांक 12 मार्च 2022 ,14 मई 2022 ,13 अगस्त 2022 तथा 12 नवंबर, 2022 दिन शनिवार  को प्रातः 10:00 बजे से  जिला मुख्यालय  एवं प्रत्येक तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है, जिसमें अधिक से अधिक वादो को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराया जाएगा।
         जनपद न्यायाधीश  के आदेशानुसार आप सब से अपेक्षा की जाती है  कि आप अपने वादों को  अधिक से अधिक संख्या में  अपने संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर  अभी से ही  नियत कराने का कष्ट करें,  जिससे आपके वादो को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराया जा सके  साथ ही यह भी सूचित करना है कि  माननीय  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 22 जनवरी, 2022 को  वैवाहिक वादों के निस्तारण हेतु एक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है, जिसमें समस्त परिवारिक वादो को  जरिये सुलह  समझौता निस्तारित  कराये  जाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके संबंध में आपसे  पुनः अपेक्षा की जाती है कि आप सभी  अपने वैवाहिक वादो को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित कराकर  लाभ उठाएं और अपने  वैवाहिक जीवन का निर्वाह सुखमय  पूर्वक व्यतीत करें।

इसके अतिरिक्त शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा विधिक सेवा के कार्यों के प्रचार- प्रसार हेतु समस्त तहसीलदार जनपद सुल्तानपुर एवं अमेठी से संबंधित एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन करते हुए लोगों को जागरूक किए जाने हेतु उपस्थित समस्त तहसीलदार को निर्देशित किया गया साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विधिक सेवाएं प्रति व्यक्ति को प्राप्त होना उनका एक नैतिक अधिकार है, जिसकी जागरूकता पूर्ण रूप से किया जाना अत्यंत आवश्यक है। यह जानकारी श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गई।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।

- Advertisement -


#यूपी2022चुनाव- किसकी आने वाली है #सरकार, क्या #होगामाहौल,देखे शो,हाल क्या है दिलों का..? पर बहस,सिर्फ Kdnews12 पर

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।

#यूपी2022चुनाव-#सुल्तानपुर- किसकी आने वाली है #सरकार, क्या #होगामाहौल,देखे शो,हाल क्या है दिलों का..? पर बहस,सिर्फ Kdnews12 पर