#सुल्तानपुर- #प्रदेशमेंचुनाव की #आहटआते ही #सियासीपारागर्म,#बसपाप्रत्याशी #डॉ डीएसमिश्र से हुई #केडीन्यूज़ के #संपादक से हुई #मुलाकात,देखे #वीडियोरिपोर्ट।

0 469

- Advertisement -

सुल्तानपुर-#प्रदेशमेंचुनाव की #आहटआते ही #सियासीपारागर्म,#BSPप्रत्याशी #डॉ DSमिश्र से हुई #मुलाकात

सुल्तानपुर-प्रदेश में चुनाव की आहट आते ही सियासी पारा गर्म हो गई है चाहे भाजपा हो चाहे चाहे बसपा हो ,सपा और कांग्रेस समेत तामाम पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में कूद पड़े हैं और अपनी अपनी पार्टी के लिए गावो कस्बो में पहुंच कर लोगो से मुलाकात कर अपनी पार्टी के लिए मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं इसी कड़ी में जनपद के 188 विधानसभा सुल्तानपुर के बसपा प्रत्याशी डॉ डी एस मिश्र अपने समर्थकों के साथ गोसाईगंज क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ऊपर भ्रमण करते हुए भटवारा गांव से होते हुए सुदनापुर चौराहे पर आमजनमानस से मुलाकात की।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#प्रदेशमेंचुनाव की #आहतआते ही #सियासीपारागर्म,#बसपाप्रत्याशी #डॉ डीएसमिश्र से हुई #मुलाकात(इंटब्यू)

उसी दौरान के.डी न्यूज़ के संपादक कपिल देव शुक्ल ने बसपा प्रत्याशी डॉ डी एस मिश्र से मुलाकात की। देखिए रिपोर्ट।

#सुल्तानपुर-खुले में बंधे है #सैकड़ोंगौवंश,हो रही हैं मौत?,#प्रकरण के मिलते ही #सीडीओअतुलवत्स ने दिए #जांचकेआदेश।

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-खुले में बने #निजीगौशाला में इस ठंड में कई #गौवंशो की हो रही हैं मौत,#सीडीओअतुलवत्स ने दिए #जांचकेआदेश