#सुल्तानपुर-#पूर्वांचलएक्सप्रेसवे पर #बड़ाहादसा। #अनियंत्रितस्कोर्पियो #डिवाइडर से #टकराई।

0 285

- Advertisement -

सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा। अनियंत्रित स्कोर्पियो डिवाइडर से टकराई। हादसे में स्कोर्पियो सवार तीन की मौत,तीन घायल, घायलों को इलाज के लिये भेजा गया अस्पताल। पूर्वांचल एक्सप्रेस के माइल स्टोन 102 की घटना।बल्दीराय थानाक्षेत्र के देहली बाजार इलाके की घटना।

पुलिस ने दी जानकारी

- Advertisement -


[अवगत कराना है कि आज दिनांक 06.01.2022 को समय 05.00 बजे थाना बल्दीराय क्षेत्रान्तर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस पर स्कार्पियों 06 व्यक्ति सवार चालक अखिलेख कुमार मिश्र पुत्र दिवाकर मिश्र उम्र- 43 वर्ष निवासी- खरगूपुर, थाना- जलसा, जनपद वाराणसी, लखनऊ से वापस लौट रहे थे, जिनका एक्सीडेन्ट डिवाइडर से हो गया। जिसमें मौके पर 03 लोगों की मृत्यु हो गई व शेष घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया । इलाज के दौरान हो एक की मृत्यु हो गई है व शेष का इलाज चल रहा है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

#सुल्तानपुर-#कोरोनो के दौरान #अभिभावकों को खोने वाले #जनपद के 15 #बच्चों को #लैपटाप का #कियागयावितरित।