#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे,#जनपद में हुई #कार्यवाही की #देखेरिपोर्ट।

0 229

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-007
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-09.01.2022

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना चाँदा
थाना चाँदा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे कल्लू उर्फ नूर आलम पुत्र मो0 जमील उर्फ बडकऊ निवासी कस्बा लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।जिसके पास जामातलाशी से एक अदद देशी तमंचा मय 02 अदद जिंदा कारतूस .12 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 06/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त जयसिंह वर्मा पुत्र हिमाचल निवासी तिंदौली थाना जयसिंहपुर को गिरफ्तार किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ से 03, थाना कुडवार से 02, थाना धनपतगंज से 01, थाना अखण्डनगर से 04 ,थाना हलियापुर से 02, कुल 12 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

#उत्तरप्रदेश- एक #गांव ऐसा की #कोरोनो के #सेकेंडवेव के दौरान 130 लोगों की #मौत से #थर्डवेवकीआहट से पसरी #दहशत,#देखेरिपोर्ट।