#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे,#जनपद में हुई #कार्यवाही की #देखेरिपोर्ट।

0 206

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-014
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-17.01.2022

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना को0नगर
कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 43/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित एक अभियुक्त बबलू घोसी पुत्र औसर घोसी निवासी- म.न. 74 ब्लॉक न0- 7 काशीराम कालोनी अमहट थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर को 01 अदद अवैध तमन्चे .12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस .12 बोर के साथ गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त मु0अ0सं0 09/22 धारा 60 आबकारी अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र आशाराम निवासी ग्राम पड़रे थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को 10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना दोस्तपुर
थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित मु0अ0सं0 13/2022 धारा 379 भा0द0वि0 मे आये अभियुक्त नवी गुलाम पुत्र अहमद अली निवासी ग्राम ताजुद्दीनपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को शाहीपुल बैरियर के पास से सम्बन्धित चोरी का सिलिंग फैन व फैन की पंखुड़ी चार अदद तथा एक अदद तमन्चा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 14/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर से 02, थाना लम्भुआ से 01, थाना कूरेभार से 01 कुल 04 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।


[ प्रेस-नोट संख्या-014
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-17.01.2022

थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तों को अवैध असलहे मय जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो तथा वांछित अपराधियो के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन तलाश वाँछित में दिनांक 15.01.2022 कि शाम समय लगभग 5.00 बजे शाम NH-56 होटल/रेस्टोरेन्ट पर हुई घटना के संबन्ध में पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 26/22 धारा 147/148/307/504/506 भादवि व 7 सी.एल.ए एक्ट से संबन्धित अभियुक्तगण 1. अभिषेक सिंह उर्फ हीरो सिंह पुत्र विजयनाथ सिंह निवासी गुपसाड़ थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर 2. शिवम पाण्डेय पुत्र राजेश कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम लोहरामऊ थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर 3. अभियुक्त शैलेन्द्र पाण्डे पुत्र विजय प्रकाश पाण्डेय निवासी शास्त्रीनगर थाना को0नगर को अहिरन का पुरवा मिश्रपुर पुरैना से गिरफ्तार किया गया है। जिनकी निशादेही पर मुल्जिमान द्वारा झाड़ियों से अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ हीरो से एक अदद तमंचा 38 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस व अभियुक्त शिवम पाण्डेय के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर मय एक अदद कारतूस बरामद हुआ है । जिसके सम्बन्ध में क्रमशः मु0अ0सं0 27/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 28/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम

  1. अभिषेक सिंह उर्फ हीरो सिंह पुत्र विजयनाथ सिंह निवासी गुपसाड़ थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
  2. शिवम पाण्डेय पुत्र राजेश कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम लोहरामऊ थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर
  3. अभियुक्त शैलेन्द्र पाण्डे पुत्र विजय प्रकाश पाण्डेय निवासी शास्त्रीनगर थाना को0नगर सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
निरीक्षक यदुवीर सिंह
उ0नि0 कमलेश दुबे
का0 राकेश पाल
का0 शैलेन्द्र कुमार
[: सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न ग्रामों में सीआईएसएफ फोर्स के साथ एरिया डोमिनेशन किया गया

आज दिनांक 17.01.2022 को श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में चुनाव नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर विपुल कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक शिवम मिश्र के नेतृत्व में सीआरपीएफ कंपनी के साथ थाना बल्दीराय के क्षेत्र पारा बाजार में व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर कृष्णकांत सरोज के नेतृत्व में थाना जयसिंहपुर क्षेत्र में चौकी सेमरी बाजार और तिवारीपुर के ग्राम आलापुर में भ्रमण कर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गयी। इस दौरान आम जनमानस से C-VIGIL एप व कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए निर्भीक,निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की गयी।

*मीडिया सेल*

सुलतानपुर पुलिस

#सुल्तानपुर-#मनरेगायोजना में #पारदर्शिता को लेकर #लोकपाल की हुई #नियुक्ति, #कार्यभार किया ग्रहण।

#विधानसभाचुनाव2022, #सुल्तानपुर, का #चर्चितशो #हालक्याहैदिलोका..,देखे #मुस्लिमों ने रखी अपनी खुल कर राय,कौन होगा #अगलासीएम,हुई #गरमागरमबहस।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूटुब चैनल करे सब्सक्राइब।


#Kdnews12 #विधानसभाचुनाव2022, #सुल्तानपुर, का #चर्चितशो #हालक्याहैदिलोका …,देखे #मुस्लिमों ने ..