#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे,#जनपद में हुई #कार्यवाही की #देखेरिपोर्ट।

0 196

- Advertisement -

अवगत कराना है कि आज दिनांक 12.01.2021 को समय 03.00 बजे थाना मोतिगरपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी ग्राम हासापुर( ताड़े मेड़वा) में लवकुश गौतम पुत्र राजेश गौतम उम्र-15 वर्ष द्वारा अमन पुत्र देवेन्द्र गौतम उम्र- 04 वर्ष के बच्चे के साथ गांव के बाहर टीला पर दुष्कर्म कारित किया गया। आरोपी उपरोक्त मौके से फरार है। पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा पीड़ित को वास्ते उपचार जिला अस्पताल रवाना किया गया है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
[ आज दिनांक 12.01.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक , उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर व थानाध्यक्ष कुड़वार मय भारी पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कस्बा कुड़वार, राजापुर, रवानिया पश्चिम आदि क्षेत्रों में पैदल गश्त कर जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा एवं क्षेत्राधिकारी लंभुआ मय पुलिस फ़ोर्स मय पैरामिलिट्री के साथ बधुपुर बाज़ार एवं रामगढ़ में पैदल गश्त कर संवेदनशील एवं वल्नरेबल पोलिंग बूथों पर पहुचकर भौतिक सत्यापन किया गया तथा थाने के समस्त हिस्ट्रीशीटर की वर्तमान गतिविधियों के विषयों में जानकारी ली गई ।

*मीडिया सेल*

सुलतानपुर पुलिस
[

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-010
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-12.01.2022

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना कुड़वार
थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1. चन्द्रभान पुत्र बाबू लाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नौगवांरायतासी थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 018/22 धारा 60 EX Act पंजीकृत किया गया ।

थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त सूरज पुत्र खदेरू निवासी ग्राम नौगवांरायतासी थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 09 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 19/22 धारा 60(2) EX Act पंजीकृत किया गया है ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर से 03,थाना मोतिगरपुर से 03,थाना कादीपुर से 03,थाना गोसाइगंज से 03,थाना कूरेभार से 01 कुल 13 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।


#यूपी2022चुनाव- किसकी आने वाली है #सरकार, क्या #होगामाहौल,देखे शो,हाल क्या है दिलों का..? पर बहस,सिर्फ Kdnews12 पर

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।

#यूपी2022चुनाव-#सुल्तानपुर- किसकी आने वाली है #सरकार, क्या #होगामाहौल,देखे शो,हाल क्या है दिलों का..? पर बहस,सिर्फ Kdnews12 पर