#सुल्तानपुर-#डीएम व #सीडीओ ने #गोसंरक्षणकेन्द्र का किया #आकस्मिकनिरीक्षण।

0 301

- Advertisement -

डीएम व सीडीओ द्वारा वृहद गो-संरक्षण केन्द्र सिरवारा, ब्लाक कूरेभार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

गोवंशों के खान-पान एवं साफ-सफाई व गोवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु विशेष ध्यान दें संचालक-जिलाधिकारी।

- Advertisement -

 सुलतानपुर 07 जनवरी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा शुक्रवार को वृहद गो-संरक्षण केन्द्र सिरवारा, विकास खण्ड कूरेभार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 349 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 167 नर एवं 182 मादा हैं। डीएम को पशु चकित्सिा अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण/सत्यापन किया जा रहा है तथा आवश्यकतानुरूप गोवंशों की चिकित्सा आदि की जा रही है। गोवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु चारों तरफ त्रिपाल से ढका गया है। 

जिलाधिकारी द्वारा गोवंशों के लिये पर्याप्त मात्रा में भूषा का भण्डारण कराये जाने के साथ-साथ हरा चारा, चूनी, चोकर एवं साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थल तक पहुचने के लिये खड़ंजा निर्माण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

#सुल्तानपुर-#डीएम व #सीडीओ ने #कूरेभार क्षेत्र के #सरकारीखादगोदाम से लेकर #धानक्रयकेंद्र का किया #आकस्मिकनिरीक्षण।