#सुल्तानपुर-खुले में बंधे है #सैकड़ोंगौवंश,हो रही हैं मौत?,#प्रकरण के मिलते ही #सीडीओअतुलवत्स ने दिए #जांचकेआदेश
सुल्तानपुर-खुले में बने #निजीगौशाला में इस ठंड में कई #गौवंशो की हो रही हैं मौत,#सीडीओअतुलवत्स ने दिए #जांचकेआदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट गौशालाओं पर मशीनरी तंत्र द्वारा पलीता लगाया जा रहा है, और अगर बानगी देखनी हो यहां चले आइये,हम इस वक्त उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के विकास क्षेत्र कूरेभार में स्थिति ग्राम पंचायत मुसहर नचना के पटखौली गांव की बात कर रहे हैं जहाँ एक व्यक्ति द्वारा सैकड़ों गौवंशो को बांधा गया है और यह बताया जा रहा है कि हमने गौशाला खोल रखी है लेकिन अगर आप इस गौशाला को देखेंगे तो आप को नज़ारा कुछ और ही दिखेगा,बगल ने चल रही तस्वीरों को देखे जिसमे कई जानवरों के कंकाल नज़र आएंगे, कुछ मृत्यु पड़े गौवंशो जानवर और पक्षी नोच रहे है और कुछ गौवंश मौत की आगोश में लंबी नींद में शो गए हैं। यह तसवीर आप विचलित कर देगी वही जब इस मामले को लेकर संचालित करने वाले व्यक्ति से जानकारी ली गई तो उनका क्या कहना है आप भी सुने।
#सुल्तानपुर-खुले में बने #निजीगौशाला में इस ठंड में कई #गौवंशो की हो रही हैं मौत,#सीडीओअतुलवत्स ने दिए #जांचकेआदेश
इस पूरे प्रकरण की जानकारी जनपद के तेजतर्रार आईएएस सीडीओ अतुल वत्स को लगी तो उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सीवीओ और कूरेभार के वीडियो को मामले पर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए इस पुरे मामले पर जब वीडियो से जानकारी ली गई तो उनका क्या कहना है आप भी सुने ।
फिलहाल इस प्रकरण की जांच हो या कार्यवाही हो यह दूसरा विषय है लेकिन प्रदेश की योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को यहां पलीता पूरा लगाया जा रहा है ।इस ठंड में जिस तरीके से गौवंशो की मौत हो रही हैं वह जांच का नही सोचने का विषय है। धन्यवाद