#सुल्तानपुर-#आकस्मिकपहुंचे #अपरपुलिसमहानिदेशकलखनऊ ने सभी #थानाध्यक्षों को दिया #निर्देश,#टॉपटेन #NSA व #गैंगेस्टरअपराधियों पर पूर्ण हो #कार्यवाही।

0 266

- Advertisement -

सुलतानपुर

        28 जनवरी को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन,लखनऊ  बृजभूषण  का जनपद-सुलतानपुर में आकस्मिक भ्रमण के लिए निकले।जानकारी मिलते ही पुलिस एलर्ट मोड़ पर पहुंच गई। पुलिस लाइन सभागार में सलामी ग्रहण करने के पश्चात जनपद के राजपत्रित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ अपराध नियंत्रण, शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपराध गोष्ठी की गई। विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत शतप्रतिशत शस्त्र लाइसेंस जमा कराये जाने, निरोधात्मक कार्यवाही व विधानसभा चुनाव को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराए जाने हेतु संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने, पैरामिलिट्री फोर्स के रूकने वाले स्थानों का भ्रमण व कर्मियों की पूर्ति कराये जाने की समीक्षा की गई,।

इसके साथ ही अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण भंडारण, परिवहन, बिक्री, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु तथा अवैध शस्त्रों की बरामदगी किये जाने एवं कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने, महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये थानो पर गठित एण्टीरोमियों टीमों की क्रियाशीलता निरंतर जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

- Advertisement -

अपर पुलिस महानिदेशक ने जनपद में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए टाँप-10, NSA व गैंगेस्टर एक्ट में जब्तीकरण व लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, गोकशी से सम्बन्धित अपराध में सख्ती से कार्यवाही करने, वांछित अभियुक्तों एवं जनपद के समस्त पुरस्कार घोषित, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिये गए।


टॉप टेन NSA व गैंगेस्टर अपराधियों पर पूर्ण हो कार्यवाही-अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ

अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा समस्त अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि जन सहयोग प्राप्त कर अपराध व कानून व्यवस्था को बनायें रखे व इसके अतिरिक्त समस्त फरियादियों से अच्छा व्यवहार करें व कोराना संक्रमण से स्वयं को बचाते हुए कानून व्यवस्था को बनाये रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गोष्ठी के दौरान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक स्तर पर अब तक की गई विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बाद चर्चा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही मतदान के 72 घंटे, 48 घंटे व 24 घंटे पूर्व जारी होने वाले निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए। बाद गोष्ठी द्वारा आगामी चुनाव के संबंध में जनपद की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/प्रिंट मीडिया को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया।