#सुल्तानपुर-30 दिनों से #जिलापंचायतपरिसर में चल रहे #किसानआंदोलन पर #आखिरकार हुआ #समझौता।

0 370

- Advertisement -

सुल्तानपुर-30 दिनों से जिला पंचायत परिसर में गन्ना अधिकारी कार्यालय के पास चल रहे किसान आंदोलन में पहुंचे एसडीएम सदर व गन्ना अधिकारी ने किसान नेता से मांग पत्र लेकर आंदोलन खत्म करने का सुझाव दिया।वही किसान नेता गुड्डू सिंह ने कहा कि हमारी मांगो को माना जा रहा है अगर फिर से कोई नई बात हुई तो उग्र आंदोलन होगा।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-30 दिनों से चल रहे #किसानआंदोलन में #आखिकार हुआ #समझौता,#किसाननेता से हुई #तीखीनोकझोंक