#सुल्तानपुर-#हिस्ट्रीशीटर #दुकानदार की #दबंगई।#टीवीचैनल के #पत्रकार के भाई एवं #रिश्तेदारों को किया #लहूलुहान।

0 284

- Advertisement -

सुल्तानपुर

हिस्ट्रीशीटर दुकानदार की दबंगई।टीवी चैनल के पत्रकार के भाई एवं रिश्तेदारों को किया लहूलुहान। कढ़ाई से खौलता तेल डालकर सभी को किया घायल।समोसा के लिये दोना मांगने पर हिस्ट्रीशीटर ने दिखाई दबंगई। नगर कोतवाली के करौंदिया मोहल्ले की घटना।

- Advertisement -

नगर कोतवाली के करौंदिया मोहल्ले के रहने वाले राहुल सोनकर समाचार प्लस न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता है। आज राहुल का छोटा भाई करौंदिया मोहल्ले में महाराष्ट्र बैंक के बगल शुक्ला चाय की दुकान पर समोसा खाने गया हुआ था। समोसा और चटनी लेने के बाद वो समोसा खा रहा था। इसी दौरान उसने दोना फटे होने की बात कहते हुये दुकानदार से दूसरा दोना मांगा। इसी बात पर उसे गाली देने लगा, बच्चे ने विरोध किया तो दुकानदार बौखला गया और उसे पीटने लगा । रोते रोते बच्चा घर पहुंचा तो उसने परिजनों से शिकायत की। इसी बात से नाराज राहुल के रिश्तेदार दुकान पर पहुंचे तो बेखौफ बदमाश दुकानदार ने उन्हें पलटे से पीटना शुरू कर दिया और कढाई का खौलता तेल उनपर फेंक दिया। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। घटना की जनकारी लगते ही साभी कोतवाली पहुंचे और पुलिस ने शिकायत की। पुलिस ने भी ततपरता दिखाते हुये सभी का मेडिकल करवाने के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। जहां एक कि हालत गंभीर देखते हुये डाक्टरों ने उसे एडमिट करवा दिया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही दर्जन भर पत्रकार नगर कोतवाली पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सुनील शुक्ला दुकानदार को हिरासत में ले लिया है और तहरीर के आधार पर मुक़दन लिख कार्यवाही कर रही है।