#सुल्तानपुर- #विधायक व #कप्तान द्वारा #सड़कसुरक्षासप्ताह के अन्तर्गत #हरीझण्डी दिखाकर #प्रचारवाहन व #बाईकरैली को किया #रवाना।

0 247

- Advertisement -

तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत विधायक सुलतानपुर व पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन व बाईक रैली को किया रवाना।

  सुलतानपुर 06 दिसम्बर/परिवहन आयुक्त, उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर, 2021) तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम मंे सोमवार को जिला मुख्यालय पर मुख्य अतिथि के रूप में मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह प्रचार वाहन को तथा पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया तथा उनके निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी स्टीकर एवं पम्पलेट भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर ए.आर.टी.ओ.(प्रशासन) नन्द कुमार, सी.ओ. राघवेन्द्र सिंह, सी.ओ. शिवम सिंह, यात्रीकर अधिकारी अश्विनी कुमार उपाध्याय, आर.आई.(टी) लक्ष्मीकान्त, अध्यक्ष लायन्स क्लब बलदेव सिंह, अध्यक्ष ट्रक एसोशिऐशन विनय सिंह सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण व नगर के लगभग 55-60 जन सामान्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

बल्दीराय तहसील के शंकराचार्य इण्टर कालेज में तहसील स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

     सुलतानपुर 06 दिसम्बर/तहसील स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत बल्दीराय तहसील के शंकराचार्य इण्टर कालेज के प्रांगण में आयोजित स्पर्धा में जूनियर स्तर की खो-खो प्रतियोगिता में धनपतगंज ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐंजर की खो-खो बालक एवं बालिका वर्ग दोनों टीमों ने जीत हासिल की साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय राम नगर चेटी की शमा बानों ने जूनियर इण्टर कालेज स्टर की बालिका स्पर्धा की 200 मीटर और और 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर धनपतगंज ब्लाक के मित्रसेन यादव, अरूण यादव, अरविन्द सिंह, नवीन पाण्डेय, विजय प्रताप सिंह, मनोज सिंह, राकेश यादव, विजय तिवारी आदि ने बच्चों की जीत पर खुशी जाहिर की।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

#सुल्तानपुर-#पति की #हत्या कर #अपनेप्रेमी #बहनोई संघ #मायानगरी को #फुर्र होने को #तैयारमहिला को #पुलिस ने #दबोचा,#आखिर क्या थी पूरी #कहानी,सुने उन्हीं की #जुबानी।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।

#सुल्तानपुर-#पति की #हत्या कर #अपनेप्रेमी #बहनोई संघ #मायानगरी को #फुर्र होने को #तैयारमहिला को #पुलिस ने #दबोचा