#सुल्तानपुर-#बेदूपाराअण्डरपास पर #जलभराव को लेकर #सांसदप्रतिनिधि व #रेलवेसहायकअभियंता ने किया #निरीक्षण।

0 169

- Advertisement -

रेलवे फाटक संख्या 57 अण्डरपास में हुए जलभराव का सांसद प्रतिनिधि व रेलवे के सहायक अभियंता ने किया निरीक्षण

बेदूपारा अण्डरपास पर जलभराव के कारण सैकड़ो लोगों को आवागमन में हो रही है दिक्कत

- Advertisement -

सुलतानपुर।लंभुआ के पास स्थित रेलवे के फाटक संख्या 57 बेदूपारा पर रेलवे द्वारा
अण्डरपास बनाया गया था।वहां से लगातार पानी रिसने के कारण दर्जनों गांवों के हजारों स्थानीय लोगों को आवागमन में अत्यंत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।शुक्रवार को वेदूपारा के स्थानीय रतिपाल तिवारी व जगदीश चौरसिया आदि ने सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार को हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने तत्काल उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा से दूरभाष पर बात कर उनको स्थित से अवगत कराया। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि शनिवार को सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने उत्तर रेलवे के सहायक अभियंता अनिल कुमार के साथ बेदूपारा स्थित रेलवे के फाटक संख्या 57 का स्थलीय निरीक्षण किया।सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि 2 दिन में मिट्टी आदि की सफाई कराकर व पंपिंग सेट द्वारा पानी निकाल कर आवागमन को चालू कर दिया जाएगा। रेलवे के सहायक अभियंता ने कहा एक- दो महीने में अण्डरपास पर पानी रिसने का स्थाई समाधान करने की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जायेगी।आपको बता दें रेलवे के फाटक संख्या 57 बेदूपारा के अण्डरपास पर पानी भर जाने के कारण स्थानीय लोग बगल से रेलवे पटरी पार कर आवागमन कर रहे हैं।आज स्थलीय निरीक्षण में प्रमुख रूप से स्थानीय रतिपाल तिवारी,जगदीश चौरसिया,काली सहाय पाठक, प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।

#सुल्तानपुर-#अमरसेनानीखुदीरामबोस की #जयंती मनाने का #आज़ादसमाजसेवासमिति का रहेगा #अनूठाअंदाज।