#सुल्तानपुर- #पुलिसडायरीसे, #जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 388

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-409
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक 17.12.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना-को0देहात
थाना को0देहात पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी अभियुक्त रियाज अहमद पुत्र अब्दुल रऊफ नि0 परसीपुर थाना को0देहात सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

थाना-जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा 01 नफ़र वारण्टी मु0अ0सं0 306/2021 धारा 376/363/366/120B भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्त मंशाराम पाल सुत सत्यदेव पाल निवासी चोरमा थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर से 03, थाना कुड़वार से 03, थाना कूरेभार से 02, थाना लम्भुआ से 03, थाना गोसाईगंज से 01, थाना कादीपुर से 03 कुल 15 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#सुल्तानपुर-#ताइक्वांडो #प्रतिभागियों का दल #सुल्तानपुर #जंक्शन से #वाराणसी के लिए हुआ रवाना।