#सुल्तानपुर-नन्हे मुन्ने #बच्चों ने निकाली #मतदाताजागरूकतारैली।।

0 425

- Advertisement -

उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में नन्हे मुन्ने बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली।।
लम्भुआ। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय भरकट में उपजिलाधिकारी लम्भुआ के नेतृत्व में नन्हे मुन्ने बच्चों व शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली बच्चों ने मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए पहले मतदान तब जलपान । जब जागेगा गांव का यूथ तभी मजबूत होगा अपना बूथ।। जागो मतदाता भाग्य विधाता ।। जन-जन की है हुंकार मतदान करना है अनिवार्य।। आदि स्लोगन व नारे लगाते हुए विभिन्न बस्तियों से होकर विद्यालय में समाप्त हुई। उपस्थित शिक्षकों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी लम्भुआ श्रीमती बंदना पाण्डेय ने कहा कि पुरुष व महिला वोट अनुपात के अंतराल को कम करना है महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ाना है।इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी लंभुआ अजय सिंह स्वीप नोडल प्रभारी रणवीर सिंह आनंद शुक्ला अनिल तिवारी देवेंद्र सिंह अनीता देवी ओ पी सिंह रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

#सुल्तानपुर-#डीएम #सीडीओ ने #कस्तूरबाविद्यालय समेत कई #स्कूलों का किया #आकस्मिकनिरीक्षण।

- Advertisement -